भारत में Bajaj Platina 100 Kick Start हुई लॉन्च, कीमत 51,667 रूपए

Bajaj-platina-kick-start

भारत में बजाज ऑटो ने प्लेटिना 100 किक स्टार्ट (KS) को उत्पाद रेंज और बिक्री क्षमता में सुधार के लिए लॉन्च किया गया

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में प्लेटिना 100 किक स्टार्ट (Bajaj Platina 100 Kick Start) मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसे Bajaj Platina 100 KS का भी नाम दिया गया है। इस नई मोटरसाइकिल की कीमत 51,667 रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही यह भी कन्फर्म किया है कि यह बाइक भारत भर में कंपनी की सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट को कई नए फीचर्स और इक्वीपमेंट के साथ-साथ फ्रेश स्टाइल एलमेंट के साथ पैक किया गया है। यह बाइक खरीददारों के लिए कॉकटेल वाइन रेड एंड एबोनी ब्लैक सिल्वर डिकल्स के साथ दो कलर स्कीम में उपलब्ध है। नई 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की विशेषताओं में हेडलैम्प क्लस्टर पर एलईडी डीआरएल, नई सीटें, नए डिजाइन किए गए मोड इंटीरिकेटर और मिरर, हैंडगार्ड, सेफ्टी टैंक पैड, बड़ा रबर फुटपैड दिए गए हैं।

बाइक के लॉन्च पर बजाज ऑटो के मार्केटिंग हेड नारायण सुंदररमन ने कहा कि ‘प्लैटिना’ ने भारत में ब्रांड के कम्फर्ट के बेमिसाल प्रपोजल के साथ एक उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है, जो कि इसे कम्यूटर सेगमेंट की सबसे अच्छी मोटरसाइकिलों में से एक बनाता है। हमारे प्लेटिना रेंज की पिछले 15 सालों में 72 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री हो चुकी है।

Bajaj platina kick start-2

बजाज प्लेटिना 100 KS को पावर देने के लिए 102cc वाला एयर कूल्ड SOHC सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है। यह इंजन 7500rpm पर 7.5 bhp की पावर और 5500rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क का उत्पन्न करता है। इंजन को चार-स्पीड गियरब़ॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 11 लीटर का है।

प्लेटिना किक स्टार्ट के डाइमेंशन की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है, कुल वजन 117 किलो है और बाइक की अधिकतम स्पीड 90 किमी/घंटा है। फ्रंट में इसे हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल कॉइल-स्प्रिंग्स शॉक ऑब्जॉर्बर मिलता है, जबकि ब्रेकिंग में 130 मिमी फ्रंट और 110 मिमी रियर ड्रम ब्रेक है, जो कि कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

Bajaj platina kick startबता दें कि प्लेटिना ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही है और यह अपने दमदार माइलेज व कम मेंटनेंस के कारण भारतीय लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। कंपनी ने नए एडिशन के साथ अन्य खरीददार वर्ग को लुभाने का प्रय़ास किया है।