बजाज ऑटो फेस्टिव सीजन में Platina और Pulsar 125 पर दे रही है कैश डिस्काउंट

pulsar 125

फेस्टिव सीजन में बजाज ने अपने पोर्टफोलियो की प्लेटिना 100, प्लेटिना 110 एच गियर के साथ-साथ अक्टूबर 2020 में पल्सर 125 पर छूट की घोषणा की है

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने पोर्टपोलियो के बजाज ऑटो प्लैटिना 100 (Platina 100), प्लेटिना 110 एच गियर (Platina 110 H Gear) के साथ-साथ बजाज पल्सर 125 (Pulsar 125) मोटरसाइकिल की खरीद पर विशेष नकद छूट की घोषणा की है, जिसके तहत खरीददार लाभ उठा सकते हैं।

बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में पल्सर रेंज सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है और कंपनी भारतीय बाजार इसके तहत कुल नौ बाइक को पेश करती है। कंपनी फेस्टिव सीजन के साथ साल के बचे कुछ और महीनों में अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहता है, इसलिए बजाज ऑटो ने अपनी बाइक की खरीद पर छूट की घोषणा की है।

यह देसी मोटरसाइकिल निर्माता वर्तमान में देश भर में सभी बजाज मोटरसाइकिल की खरीद पर स्टैंडर्ड के रूप में 5 साल की वारंटी के साथ पेश कर रही है। इसके अलावा, विभिन्न मोटरसाइकिलों को कई लाभ के साथ पेश किया जा रहा है।

Motorcycle Price* Cash Discount
1. Platina 100 ES Drum Rs 58,605 Rs 1,600
2. Platina 100 ES Disc Rs 60,826 Rs 2,800
3. Platina 110 H Gear Disc Rs 63,027 Rs 2,500
4. Pulsar 125 Drum Rs 72,122 Rs 2,500
5. Pulsar 125 Split Seat Drum Rs 73,274 Rs 3,000
6. Pulsar 125 Disc Rs 76,922 Rs 2,000
7. Pulsar 125 Split Seat Disc Rs 80,218 Rs 2,000

Bajaj Platina

कंपनी के पोर्टफोलियो के प्लेटिना 100 ईएस ड्रम की कीमत 58,605 रुपये है और इसपर 1,600 रूपए की नकद छूट पेश की जा रही है, जबकि प्लेटिना 100 ईएस डिस्क की कीमत 60,826 रुपये है, जिसपर 2,800 रुपये की छूट है। प्लेटिना 110 एच गियर डिस्क की कीमत 63,027 रुपए है, जिसपर 2,500 रूपए की नकद छूट है।

दूसरी ओर पल्सर 125 ड्रम की कीमत 72,122 रुपए है और इस पर 2,500 रूपए की छूट है, पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम की कीमत 73,274 रुपए है, जिसपर 3,000 की छूट है, पल्सर 125 डिस्क की कीमत 76,922 रुपए है, जिसपर 2,000 की छूट है, जबकि  पल्सर 125 स्प्लिट सीट डिस्क की कीमत  80,218 रुपए हैं, जिसपर 2,000 रूपए की छूट है। ये भी कीमतें शोरूम, दिल्ली के हिसाब से हैं।

बता दें कि बजाज ऑटो ने हाल ही में सितंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जहां कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 4,41,306 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर सितंबर 2019 से की जाए, तो पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 4,02,035 यूनिट्स की बिक्री की थी। जो कि 10 फीसदी की वृद्धि है।