बजाज, केटीएम और ट्रायम्फ भारत में लॉन्च करेंगी नई 400 सीसी मोटरसाइकिलें

Triumph Thruxton 400

यहाँ बजाज, केटीएम और ट्रायम्फ की आने वाली नई 400 सीसी मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है

बजाज ऑटो, केटीएम और ट्रायम्फ घरेलू बाजार में नई 400 सीसी मोटरसाइकिलें लाएंगे और उनमें से कुछ को पहले ही भारत के साथ-साथ विदेशों में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए आने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।

1. ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स को भारत के साथ-साथ विदेशों में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के साथ जबरदस्त सफलता मिली है। जनता की जरूरतों को पूरा करने वाली इस रेंज को एक नए सेमी-फेयर्ड वेरिएंट के साथ विस्तारित किया जाएगा, जिसे थ्रक्सटन 400 नाम से जाना जा सकता है। इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मोटरसाइकिल परिचित 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी।

Triumph Thruxton 400-3

सेमी-फ़ेयरिंग डिज़ाइन स्पीड ट्रिपल आरआर से प्रेरणा लेती है और मोटरसाइकिल को लगभग 2.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, लोअर सेट क्लिप-ऑन और अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए जाने की उम्मीद है।

2. नई जेनेरशन केटीएम 390 एडवेंचर और RC390

Next-Gen-KTM-390-Adventure.jpg

अगली पीढ़ी की केटीएम 390 आरसी को पहले ही विदेशी धरती पर टेस्ट करते हुए देखा जा चुका है, लेकिन अपनी शुरुआत से पहले, केटीएम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के लिए नई 390 एडवेंचर ला सकता है। भारत में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। दोनों मोटरसाइकिलें नवीनतम 390 ड्यूक में पाए जाने वाले समान 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग करेंगी।

3. बजाज पल्सर 400 सीसी बाइक

pulsar Rs200-9
pulsar Rs200

बजाज ऑटो ने कुछ दिन पहले पल्सर NS400 Z को पेश किया था और निकट भविष्य में 400 सीसी पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार किया जा सकता है। एक संभावित अतिरिक्त आरएस 200 का फुली-फेयर्ड 400 सीसी संस्करण है। अगर ये मार्केट में आती है, तो मोटरसाइकिल लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आने वाली फ्लैगशिप पल्सर बाइक बन सकती है। इसके अलावा बजाज एक एडवेंचर टूरर या सेमी-फेयर्ड पेशकश भी ला सकता है। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी का अभी तक इंतजार है।