बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत के 20 शहरों में है उपलब्ध

bajaj Chetak elecctric

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक अब दिल्ली, गोवा और मुंबई सहित भारत के 20 शहरों में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक कराया जा सकता है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने गुरुवार को घोषणा की है कि ब्रांड का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब दिल्ली, गोवा और मुंबई सहित भारत के 20 शहरों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि वह 2022 के पहले छह हफ्तों में चेतक नेटवर्क को दोगुना करने में कामयाब रही है।

दरअसल कंपनी ने 2022 में चेतक के नेटवर्क में 12 नए शहर जोड़े है, जिसमें कोयंबटूर, मदुरै, कोच्चि, कोझीकोड, हुबली, विशाखापत्तनम, नासिक, वसई, सूरत, दिल्ली, मुंबई और मापुसा शहर शामिल है। इस तरह इच्छुक खरीददार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चेतक की सफलता पूरी तरह से परीक्षण किए गए, भरोसेमंद उत्पाद की गुणवत्ता पर आधारित है। बिक्री और सेवा का एक ऑन-ग्राउंड नेटवर्क इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसी अपरिचित श्रेणी में आने वाले ग्राहक की चिंता को कम करता है। हमारी योजना ज्यादा मांग को समायोजित करने के लिए आने वाले कुछ हफ्तों में चेतक के नेटवर्क को दोगुना करने की है।Chetak-Electricबजाज चेतक को अर्बन और प्रीमियम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है और दोनों ही वेरिएंट एक ही 3.8kW मोटर से पावर प्राप्त करते हैं। स्कूटर को 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर स्पोर्ट मोड में 85 किमी और ईको मोड में 95 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

स्कूटर के साथ चार्जिंग सेटअप में एक इन बिल्ड चार्जर भी है, जिसे किसी भी 5-एम्पीयर पावर सॉकेट से जोड़कर चार्ज किया जा सकता है, जबकि खरीददारों के लिए यह स्कूटर मुख्य रूप से इंडिगो मैटेलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट के साथ कुल चार कलर विकल्प में उपलब्ध है।

कंपनी ने पिछले साल कहा था कि वह मार्च 2022 तक चेतक का विस्तार 40 शहरों तक करेगी। यह नई उपलब्धता कंपनी की इसी योजना का विस्तार है, जिसे चरणबद्ध तरीके से किया जा सकता है। बजाज ऑटो ने हाल ही में यह भी कहा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए 300 करोड़ रूपए का निवेश करेगी, जिसके तहत और इलेक्ट्रिक स्कूटर व इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन विकसित किया जाएगा।