Bajaj Chetak Electric स्कूटर की बिक्री हुई 1,000 यूनिट के पार

bajaj chetak electric

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भारत में 1,000 हजार यूनिट को पार कर गई है, इसे साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट अभी भारत में अपनी शुरूआत मे है और अपेक्षाकृत छोटा है, लेकिन भविष्य़ में विभिन्न कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट पर कार्य किया जा रहा है, जिससे इसके बड़े होने की उम्मीद है। भारत में कई निर्माताओं ने इस क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है, जबकि इस सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए कई निर्माता अपनी योजनाओं को मूर्तरूप देने का कार्य कर रहे हैं।

भारत में अभी तक केवल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) स्कूटर है, जिसकी बिक्री 1,000 हजार यूनिट को पार चुकी है। हालांकि निश्चित रूप से यह बजाज के कुल व्यापार की मात्रा का एक छोटा प्रतिशत है, लेकिन यह कदम और बिक्री के यह संकेत कंपनी के लिए माने जा रहे हैं।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री बढ़ने की संभावना बहुत अधिक है। हालांकि Q2 2020 में बजाज इलेक्ट्रिक चेतक की बिक्री 0 पर रही, लेकिन जुलाई से अक्टूबर तक का समय ग्रोथ चार्ट पर रहा है।

Bajaj Chetak Electric1

Q3 2020 में इसकी बिक्री 500 यूनिट को पार कर गई, जिसमें जुलाई में 120 यूनिट, अगस्त में 192 यूनिट और सितंबर में 288 यूनिट दर्ज की गई। इसी तरह अक्टूबर में भी इस स्कूटर की 258 यूनिट्स बेची गई। बजाज और टीवीएस इलेक्ट्रिक के अलावा बजार में ईवी की पेशकश करने वाला कोई अन्य बड़ा निर्माता नहीं है और इन दोनों में बजाज सबसे आगे है।

हालांकि TVS ने साल की शुरूआत में अपने iQube इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी बिक्री प्रभावशाली नहीं रही है। टीवीएस ने YTD 2020 में TVS iQube के लिए 133 यूनिट की बिक्री दर्ज किया गया। इस स्कूटर की शुरूआत महीनों में बिक्री दोहरे अंक से ज्यादा नहीं है, जबकि सबसे ज्यादा बिक्री 23 यूनिट के उपर नहीं गई है।

TVS Iqube Vs Chetak Electric

इस तरह जनवरी से लेकर अब तक चेतक की जहां 1,070 यूनिट बेची गई, वहीं आईक्यूब की केवल 133 यूनिट ही रही है। हालांकि वास्तव में अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि रेग्यूलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिलों को किस दर से पेश किया जाता है।

FADA के मुताबिक भारत में अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की 2,613 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल के 2,222 यूनिट के मुकाबले ज्यादा है और इसमें सुधार दिख रहा है। फिर भी इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इनकी बिक्री अभी बहुत धीरे है, जिसमें आने वाले सालों में सुधार होने की पूरी गुंजाइश है।