अक्टूबर 2021 की बिक्री में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक ने टीवीएस आईक्यूब को दी मात

TVS-Iqube-Vs-Chetak-Electric

अक्टूबर 2021 में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक ने 835 यूनिट की बिक्री के साथ अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी टीवीएस आईक्यूब को पीछे कर दिया है

बिक्री को लेकर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब की लड़ाई अक्टूबर 2021 में भी जारी रही और इस बार चेतक ने आईक्यूब को पछाड़ दिया। हालांकि जनवरी से लेकर अक्टूबर तक की अवधि के दौरान कुल बिक्री के मामले में आईक्यूब अभी भी आगे है। इस दौरान चेतक और आईक्यूब की बिक्री क्रमश: 3,832 यूनिट और 4,065 यूनिट रही है। दोनों स्कूटरों ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि भी दर्ज की है।

अक्टूबर 2021 में चेतक की बिक्री 835 यूनिट रही, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2020 में बेची गई 258 यूनिट के मुकाबले सलाना आधार पर 223.64 प्रतिशत की वृद्धि है। सितंबर 2021 में भी चेतक की 642 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 30.06 फीसदी की वृद्धि है। हाल के महीनों में चेतक की बिक्री में लगातार सुधार हुआ है और अगस्त 2021 में इसकी 364 यूनिट और सितंबर में 642 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इस साल जुलाई 2021 में चेतक की सबसे ज्यादा 730 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं दूसरी ओर टीवीएस आईक्यूब की अक्टूबर 2021 में सालाना आधार पर 1134 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 395 यूनिट बेची गई है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 766 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 48.43 फीसदी की गिरावट है। हालांकि एक साल पहले यानि अक्टूबर 2020 में यह आंकड़ा केवल 32 यूनिट का था।Chetak-Electricकुछ अपवादों को छोड़कर जनवरी के बाद से आईक्यूब की बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है और दोनों स्कूटर ने कुल मिलाकर संयुक्त रूप से सालाना आधार पर 324.14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और मासिक आधार पर 12.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बजाज और टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली पहली स्थापित ऑटो कंपनियों में से एक थीं।

चेतक और आईक्यूब पहले से ही ओला, एथर 450X और सिंपल वन से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं और हाल के दिनों में बाजार में आने वाले नए उत्पाद चेतक और आईक्यूब की तुलना में बेहतर सुसज्जित प्रतीत होते हैं। उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 1,100 करोड़ रुपये की बुकिंग प्राप्त की है।tvs-iqube-electric-7.jpgइसके अलावा आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने की उम्मीद है क्योंकि कई अन्य मुख्यधारा की ऑटो कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगी। उदाहरण के लिए हीरो मोटोकॉर्प भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के काफी करीब है। सुजुकी भी अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है।