जुलाई में फिर शुरू हो सकती है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की बुकिंग

Bajaj Chetak Electric2

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के लिए जुलाई से फिर से बुकिंग शुरू कर सकती है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस साल की शुरूआत में अपने पुराने ब्रांड चेतक ब्रांड को नए सिरे से शुरू किया था और इसके इलेक्ट्रिक एडिशन को पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों की ओर से अच्छा फीडबैक भी मिल रहा था, लेकिन कंपनी ने डिलीवरी में समय लगने के कारण इसकी बुकिंग को बंद कर दिया था।

एक नई रिपोर्ट की मानें तो बजाज ऑटो जल्द ही अपने पुणे के प्लांट में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर सकती है और बुकिंग को जुलाई से फिर शुरू किया जा सकता है। इसके पहले कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak) को जनवरी में पुणे और बेंगलुरु शहर के लिए लॉन्च किया था।

कंपनी ने एक अंग्रेजी वेबसकाइट से बात करते हुए कहा है कि हमने इस स्कूटर की बुकिंग इसलिए बंद कर दी थी, क्योंकि स्कूटर के पार्ट चीन के वुहान से लाए जा रहे थे और हेल्थ क्राइसिस के कारण डिलीवरी बाधित हो रही थी। बुकिंग को स्वीकार किया जाना ग्राहकों के असंतोष को बढ़ा सकता था।

bajaj Chetak elecctric

बता दें कि भारत में प्रोड्यूज हो रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी सेल को चीन से आयात किया जाता है। हालांकि बजाज सीधे चीनी निर्यातक से बैटरी पैक या सेल नहीं खरीदता है, क्योंकि कंपनी का एक अन्य भागीदार है, जो कंपनी के लिए इस स्कूटर के पार्ट को चीन से आयात करता है।

कंपनी ने कहा है कि हम फिर से उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं और ये पार्ट्स मुंबई पोर्ट पर आ गए हैं। जल्द ही ये पार्ट प्लांट तक पहुंच जाएंगे और हम फिर अपना प्रोडक्शन शुरू करेंगे। कंपनी ने कहा है कि चीन से आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है। कंपनी ने कहा है कि चेतक के लिए बुकिंग को फिर से खोलने पर फैसला जुलाई में लिया जाएगा और बुकिंग राशि केवल 1,000 रुपये है, जो कि रिफेंडेबल है। कंपनी चाहती है कि ग्राहक ज्यादा इंतजार न करें इसलिए स्कूटर का प्रोडक्शन जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है।

Bajaj Chetak Electric1

बता दें कि बजाज चेतक भारत में उपलब्ध सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है और इसकी कीमत 100,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके विपरीत बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक ब्रांड पल्सर की कीमत केवल 70,000 रुपये है। कंपनी ने फरवरी के अंत से 6 कलर और दो वेरिएंट के साथ चेतक की डिलीवरी शुरू की थी और बेंगलूरु में लगभग 13 डीलरशिप व पुणे में चार डीलरशिप पर रिटेल बिक्री के लिए इसे पहुंचाया गया था।