बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

BAJAJ AVENGER STREET 160

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को 160 सीसी, DTS-i सिंगल-सिलिंडर इंजन मिला है, जो कि 14.8 बीएचपी की पावर और 13.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ऑटो देश में लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले दोपिहया वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी के घरेलू लाइनअपन में सीटी, प्लेटिना, पल्सर, एवेंजर और डोमिनॉर सीरीज जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं। कंपनी इन मोटरसाइकिलों को 100 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की एक बड़ी रेंज में पेश करती है।

बजाज के पोर्टफोलियो में शामिल बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 एक एंट्री लेवल क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसे 160 सीसी के रेंज में पेश किया जाता है। यह मोटरसाइकिल अपने शानदार डिजाइन, आरामदायक एर्गोनोमिक्स और क्रूजर सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होने के कारण युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का लॉन्च

बजाज एवेंजर सीरीज साल 2005 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसका स्टाइल व डिजाइन काफी हद तक कावासाकी एलिमिनेटर से प्रेरित है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 वर्तमान में भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसके बीएस6 वर्जन को भारत में मूलरूप से अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था।

bajaj-avenger-street-160-2.jpg

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत

भारत में बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1,04,595 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को पावर देने के लिए 160 सीसी, DTS-i सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 14.8 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ लैस किया गया है, जो कि बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 मोटरसाइकिल 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटे की है।

bajaj-avenger-street-160-3.jpg

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का आकार

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की कुल लंबाई 2,210 मिमी, चौड़ाई 806 मिमी और उंचाई 1,070 मिमी है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी और व्हीलबेस 1,490 मिमी का है। एवेंजर स्ट्रीट 160 का कुल वजन 156 किलो है। फ्यूल टैंक की क्षमता की बात करें तो यह 13 लीटर का है।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 भारत की सबसे सस्ती रेट्रो स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसका स्ट्रीट कंट्रोल हैंडलबार, स्पोर्टी पिलियन बैकरेस्ट और ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसका मॉडर्न स्ट्रीट स्टाइल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल इबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड के साथ दो रंग विकल्प में उपलब्ध है।

bajaj avenger street 160-4

फीचर्स के रूप में स्ट्रीट 160 में हैंडलबार पर राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और ओडोमीटर), और फ्यूल टैंक पर फ्यूल गेज और विभिन्न वार्निंग लाइट्स आदि मिलते हैं।

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को ट्रेडिशनल डायमंड फ्रेम पर विकसित किया गया है और फ्रंट में इसे पारम्परिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सस्पेंशन दिए गए है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है। एवेंजर बाइक सीरीज का स्ट्रीट वर्ज़न होने के नाते इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

bajaj-avenger-street-160-1.jpg

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का मुकाबला सुजुकी इंट्रूडर से है और इसकी कीमत 1,24,400 रूपए है।