बजाज एवेंजर क़्रूज 220 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Bajaj avenger cruise 220

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 में 220 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 19.03 पीएस की पावर और 17.55 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में क्रूजर मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता में हाल के सालों में इजाफा हुआ है और इस सेगमेंट में खरीददारों के लिए भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिलें उपलब्ध हैं। हालांकि देश में सभी खरीददार इन मोटरसाइकिलों को नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि इनकी कीमतें बहुत ज्यादा हैं। कहने का अर्थ है कि भारत में ज्यादातर क्रूजर मोटरसाइकिलें खरीददारों के लिए प्रीमियम रेंज में उपलब्ध हैं।

हालांकि अगर आपको कम कीमत में एक अच्छी क्रूजर मोटरसाइकिल की तलाश है, तो बजाज ऑटो की एवेंजर क़्रूज 220 एक अच्छा विकल्प उपलब्ध है। भारत में इस मोटरसाइकिल को 220 सीसी की रेंज में पेश किया जाता है, जो कि बाजार में उपलब्ध इकलौती उत्पाद है। भारतीय युवाओं के बीच इस मोटरसाइकिल को इसके शानदार डिजाइन, आरामदायक एर्गोनामिक्स के कारण काफी पसंद किया जाता है।

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 का लॉन्च

भारत में बजाज एवेंजर के पहले जेनरेशन को साल 2005 में लॉन्च किया गया था, जो कि मूलरूप से कावासाकी एलिमिनेटर की उत्तराधिकारी है। वर्तमान में एवेंजर क़्रूज 220 देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस मानकों को पूरा करती है, जो कि 2 अप्रैल 2020 को लॉन्च हुई थी।

bajaj avenger cruise 220-4

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 की कीमत

भारत में बजाज अवेंजर क्रूज 220 को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1,31,942 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 को पावर देने के लिए 220 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क, DTS-i, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 स्ट्रोक, SOHC, इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 19.03 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 17.55 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है, जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ जुड़ा है, जो बाइक के प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ-साथ ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है।

bajaj avenger cruise 220-2

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 का आकार

आकार की बात करें तो बजाज एवेंजर क़्रूज 220 मोटरसाइकिल 2,210 मिमी लंबी, 806 मिमी चौड़ी और 1,321 मिमी ऊंची है। इसकी सीट की ऊंचाई 737 मिमी की है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीरेंस 169 मिमी का है। मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1490 मिमी है और इसका कुल वजन 163 मिमी का है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 मूलरूप से एक क्रूजर मोटरसाइकिल है। मोटरसाइकिल में लगाए गए हैंडलबार, पिलियन बैकरेस्ट और क्लासिक स्पोक व्हील इसके स्टाइल को स्पोर्टी टच देते हैं। मोटरसाइकिल को ऑबर्न ब्लैक और मून व्हाइट के साथ दो कलर विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

bajaj avenger cruise 220-5बजाज एवेंजर क़्रूज 220 को फीचर्स के रूप में एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डीआरएल (डे रनिंग लाइट), स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडीकेटर, लो बैटरी इंडीकेटर, पिलियन बैकरेस्ट, पिलियन ग्रैबरेल, किल स्विच, क्लॉक, हैलोजन हेडलाइट, टर्न सिग्नल और पास लाइट आदि मिलते हैं।

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 को ट्यूबलर डबल क्रैडल पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इसे डबल एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉक एब्जार्वर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 280 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। फ्रंट टायर का साइज 90/90-17 49P और रियर टायर का साइज 130/90-15 66P है, जो ट्यूबलैस टायर पर सवारी करती है।

bajaj avenger cruise 220-3

बजाज एवेंजर क़्रूज 220 के प्रतिद्वंदी

भारत में बजाज एवेंजर क़्रूज 220 का कोई प्रत्यक्ष मुकाबला नहीं है, लेकिन इसे रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।