बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 की कीमतों में की 16,800 रूपए की कटौती

bajaj dominar 2501

बजाज डोमिनार 250 पहले के मुकाबले 16,800 रुपए सस्ती और डोमिनार 400 करीब 8,555 रुपए महँगी हो गई है

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों की कीमतों में संशोधन किया है। यह नई कीमतें कंपनी के डोमिनार रेंज के लिए हैं। कंपनी ने डोमिनार 250 मोटरसाइकिल की कीमतों में कटौती की है, वहीं दूसरी ओर डोमिनार 400 की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बजाज ऑटो ने यह कीमतें ऐसे वक्त में संसोधित की हैं, जब आमतौर पर कई निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं।

अपडेट कीमतों के बाद खरीददारों के लिए क्वार्टर-लीटर मॉडल डोमिनार अब केवल 1,54,176 रुपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है। इसके पहले यह कीमत 1,70,976 रुपए थी, जो कि पहले के मुकाबले 16,800 रुपए सस्ती है। हाल ही में यामाहा मोटर इंडिया ने अपने FZ-25 की कीमतों में 19,000 रुपए की कटौती की थी।

कंपनी ने डोमिनार 250 की कीमतों में जहाँ कमी की है, वहीं दूसरी और इसके बड़े भाई यानि डोमिनार 400 की कीमत में बढ़ोतरी की है। पुणे स्थित निर्माता का यह प्रमुख मॉडल खरीददारों के लिए अब 2,11,572 रुपए में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 2,03,017 रुपये थी। इस तरह बजाज डोमिनार 400 की कीमत में 8,555 रुपए की वृद्धि हुई है।

bajaj dominar 2502बजाज डोमिनार 250 के रंग विकल्पों को 4 से घटाकर 2 कर दिया गया है। इससे पहले डोमिनार 250 कैन्यन रेड, चारकोल ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक के साथ उपलब्ध थी। लेकिन कीमतों में कटौती के बाद, डोमिनार 250 केवल 2 रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें कैन्यन रेड और चारकोल ब्लैक शामिल है।

डोमिनार 250 की बात करें तो इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीटिंग, ट्विन पॉड एग्जॉस्ट और यूएसडी फोर्क आते हैं। डोमिनार 250 के फ्रंट में 100/80-17 ट्यूबलेस टायर्स और रियर में 130/70-17 टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। डोमिनार 250 का वजन 180 किलो है। जबकि इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Dominar 400

बजाज डोमिनार 250 को पावर देने के लिए 248.8 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 27 पीएस की पावर और 23.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। जिसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है। कंपनी डोमिनार 250 के साथ 35.3 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है। दूसरी ओर बजाज डोमिनार 400 को पावर देने के लिए 373.2 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8800 आरपीएम पर 40 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। कंपनी का दावा है कि डोमिनार 400 एक लीटर में 26.50 किमी का माइलेज देती है।