दिसंबर 2020 में Bajaj Auto की बिक्री में 11 फीसदी की वृद्धि

Bajaj Pulsar1

दिसंबर 2020 में बजाज ऑटो की बिक्री में सालाना आधार पर जहां 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि मासिक आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट हुई है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने दिसंबर 2020 के अपने मासिक बिक्री का डेटा जारी किया है और कंपनी ने इस दौरान कुल मिलाकर 3,72,532 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यानि दिसंबर 2019 में 3,36,055 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

हालांकि नवंबर 2020 में बेची गई 4,22,240 इकाइयों की तुलना में कंपनी ने मासिक आधार पर लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि फेस्टिव सीजन में बिक्री ज्यादा होती है, जबकि बाद में यह स्थिर हो जाती है। लिहाजा इसे कोई बड़ा फर्क नहीं माना जा सकता है, क्योंकि सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज हुई है।

अगर घरेलू मार्केट में बिक्री की बात की जाए तो दिसंबर 2020 में बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल मिलाकर 1,39,606 यूनिट बेचती गई, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1,53,163 यूनिट था। इस तरह सालाना आधार पर घरेलू मार्केट में 9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

हालाँकि घरेलू दोपहिया सेगमेंट की बात करें तो दिसंबर 2020 में 1,28,642 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि दिसंबर 2019 में यह संख्या 1,24,125 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने इसी समय भारत के वाणिज्यिक वाहन बिक्री में 62 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2019 में जहां 29,038 थ्री-व्हीलर्स बेचे गए थे। वहीं दिसंबर 2020 में यह घटकर 10,964 यूनिट पहुंच गई है। इस तरह काफी उतार चढ़ाव के बाद कंपनी की बिक्री स्थिर रही है।

बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो 1 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली दुनिया की पहली दोपहिया कंपनी बन गई है और 1 जनवरी 2021 को, कंपनी का शेयर मूल्य नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 9 3,479 पर बंद हुआ, जिससे उस मूल्य पर उसका बाजार पूंजीकरण 1,00,670.76 करोड़ हो गया। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि अन्य सभी घरेलू दोपहिया कंपनियों की तुलना में बाजार का मूल्यांकन काफी अधिक है। कंपनी ने यह इतिहास तब बनाया है, जब बजाज अपने संचालन का 75 वां वर्ष मना रहा है।