अक्टूबर 2020 में Bajaj Auto की बिक्री 5.12 लाख यूनिट के पार

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

बजाज ऑटो ने अक्टूबर 2020 में 5,12,038 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2019 में 4,63,208 यूनिट था

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अक्टूबर 2020 में बिक्री के मामले में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है और कंपनी ने कुल मिलाकर 5,12,038 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल  अक्टूबर 2019 में 4,63,208 यूनिट था। इस तरह बजाज की बिक्री में सलाना आधार पर 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

इस बारे में बजाज ऑटो ने कहा है कि कंपनी की घरेलू बिक्री 2,78,776 यूनिट से 1 प्रतिशत बढ़कर 2,81,160 यूनिट बढ़ गई है, जबकि सालाना आधार पर 1,84,432 यूनिट की तुलना में रिकॉर्ड 2,30,878 यूनिट्स के साथ निर्यात में करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अक्टूबर 2020 में दोपहिया वाहन सेगमेंट में 4,70,290 की रिकॉर्डिंग दर्ज की गई जो कि अक्टूबर 2019 में 3,98,913 थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में 18 प्रतिशत की छलांग देखी गई है और अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है। कंपनी ने विशेष रूप से पल्सर की अकेले 1,70,000 यूनिट बेचीं है, जो कि ब्रांड के लिए भी एक हाइएस्ट रिकॉर्ड है।

इनमें से 2,68,631 यूनिट घरेलू बाजार में हुई है, जो कि पिछले साल के 2,42,516 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बिक्री है, जबकि निर्यात ने रिकॉर्ड उच्चतम बिक्री 3,98,913 से बढ़कर 4,70,290 यूनिट हो गई है।

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 41,746 यूनिट पर आ गई, जबकि पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 64,295 इकाई का रहा था। इनमें से 12,529 की घरेलू बिक्री थी, जबकि 36,260 यूनिट निर्यात के लिए था, जो कि सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की उछाल है।

बता दें कि बजाज ऑटो अपनी एंट्री लेवल की बाइक प्लेटिना 100 और  प्लेटिना 110 एच गियर की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत खरीददार प्लेटिना ड्र्म ब्रेक की खरीद पर  1,600 रूपए की नकद छूट और डिस्क वेरिएंट की खरीद पर 2,800 रूपए की नकद छूट पा सकते हैं, जबकि प्लेटिना 110 एच गियर की खरीद पर 2,500 रूपए तक की छूट मिल रही है।