बजाज ऑटो ने पल्सर NS125 की कीमत में की 4,416 रूपए की वृद्धि

Bajaj-Pulsar-NS-125-3.jpg

बजाज ऑटो ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी नई मोटरसाइकिल पल्सर एनएस125 की कीमत में 4,416 रूपए की वृद्धि की है और अब इसकी कीमत 98,234 रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है

बजाज ऑटो के घरेलू पोर्टफोलियो में बजाज पल्सर देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है और अप्रैल 2021 में कंपनी ने पल्सर NS125 को लॉन्च करके पल्सर सीरीज का विस्तार किया था। इस वक्त देश में पल्सर रेंज के तहत 125 सीसी से लेकर 220 सीसी सेगमेंट में 10 से भी ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की जाती है।

अब बजाज ऑटो ने इनपुट लागतों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का हवाला देते हुए बजाज पल्सर एनएस125 की कीमतों में वृद्धि की है। इस तरह खरीददारों को अब पल्सर एनएस125 के लिए 4,416 रूपए ज्यादा खर्च करने होंगे। कीमत बढने के बाद यह मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए 98,234 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए में उपलब्ध होगी।

इसके पहले कंपनी ने पल्सर एनएस125 को 93,960 (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था। कीमतों में वृद्धि के बाद अब NS125 पल्सर 150 नियॉन एबीएस से 167 रूपए महंगी हो गई है, जिसकी कीमत 98,067 रूपए (एक्स-शोरूम) है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने हाल ही में डोमिनार 250 की कीमतों में 16,800 रूपए तक की कटौती की है। अब डोमिनार खरीददारों के लिए 1.54 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है।बजाज पल्सर एनएस125 की खूबियों की बात करें तो इसका डिजाइन इसके बड़े भाई NS160 और NS200 से प्रेरित है और इसमें स्प्लिट-स्टाइल सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है। फीचर्स के रूप में बाइक को सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप और एलईडी टेललाइट मिलती हैं। इसे बर्न रेड, फेयरी ऑरेंज, प्यूटर ग्रे और बीच ब्लू के साथ चार कलर विकल्प में पेश किया गया है।

पावर देने के लिए पल्सर एनएस125 को पल्सर 125 की तरह 124.45 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, इंजन मिला है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 11.6 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 45 किमी प्रति लीटर का है और यह 112 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।बजाज पल्सर NS125 को परिधि फ्रेम पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिला है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक और सीबीएस (संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम) और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिला है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 144 किलो का है।