बजाज ऑटो ने बढ़ाई Pulsar रेंज की कीमतें – Pulsar 125, 150, 180F, 220F

BS6 Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर रेंज में वर्तमान में सात मोटरसाइकिलें हैं, जिनकी कीमत 71,616 रुपये और 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है और यह 124.4 सीसी से 199.5 सीसी के साथ उपलब्ध है

भारत की लोकप्रिय मोटरसाइकिल बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) अपनी आकर्षक स्टाइलिंग, परफॉर्मेंस और बेहद आकर्षक कीमत की बदौलत कई सालों से मोटरसाइकिल के शौकीनों के बीच लोकप्रिय विकल्प रहा है। इस बाइक रेंज ने हाल ही में भारत में भी अपने 20 साल पूरे किए हैं और इसकी लोकप्रियता घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।

मार्केट में बिक्री के मामले में यह आज भी अपने सेगमेंट में सबसे टॉप बाइक्स में से एक है। हाल ही में घरेलू निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक बार फिर से अपने पूरे पल्सर रेंज की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। इस वृद्धि के साथ सभी मॉडलों के लिए खरीददारों को 999 रुपये से लेकर 1,498 रुपये ज्यादा दाम वहन करने होंगे।

इस तरह पल्सर 125 रेंज की नई कीमतों की बात करें तो अब यह खरीददारों के लिए 72,122 रुपये से लेकर 80,218 रुपये तक में उपलब्ध होगी। पहले पल्सर 125 Drum की कीमत 71,123 रूपए थी, जो कि अब 72,122 रूपए हो गई है। डिस्क वेरिएंट अब खरीददारों के लिए 76,922 में उपलब्ध होगी, जो कि पहले 75,923 रूपए में उपलब्ध थी।

bajaj Pulsar 125 Neon Split Seat 4

इसी तरह Split Seat disc वेरिएंट अब 80,218 रूपए में उपलब्ध होगी, जो कि पहले 79,219 रूपए में उपलब्ध थी। हालांकि Split Seat drum की कीमत पहले की 73,274 रूपए रहेगी। सभी बाइक्स की कीमत में 999 रूपए की वृद्धि हुई है, जो कि एक्स-शोरूम, दिल्ली के हिसाब से है।

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 रेंज की कीमतों में 1,498 रूपए की वृद्धि की है, जिसके तहत पल्सर 150 Neon वेरिएंट अब 92,627 रूपए में आएगी, जो कि पहले 91,130 रूपए थी। Standard वेरिएंट अब 99,584 रूपए में आएगी, जो कि पहले 98,086 रूपए थी। इसी तरह Twin Disc वेरिएंट अब 1,03,482 रूपए में आएगी, जो कि पहले 1,01,984 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) थी।

Bajaj Pulsar1

इसी प्रकार Pulsar 180F की कीमतें भी 1,498 रूपए बढ़कर 1,13,018 रूपए हो गई है, जो कि पहले 1,11,520 रूपए थी और Pulsar 220F की कीमत भी अब 1498 रूपए बढ़कर 1,23,245 रूपए हो गई है, जो कि पहले 1,21,747 रूपए थी। कंपनी ने दिसंबर 2020 में पल्सर एनएस रेंज की कीमतों में भी वृद्धि की थी।