बजाज ऑटो ने फ्रीराइडर नाम का ट्रेडमार्क किया दायर

Husqvarna-E-Pilen-Electric-Bike-Concept-4

बजाज भारतीय बाजार में अपने दोपहिया पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है

बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत में फ्रीराइडर नाम के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है। हालांकि निर्माता ने इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन अटकलों की मानें तो इसका इस्तेमाल ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। वर्तमान में बजाज के पास अपने घरेलू इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में केवल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे भारत के कुछ ही शहरों में ही बेचा जाता है।

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा आक्रामक रूप से इलेक्ट्रिफिकेशन को अपनाने के साथ हम उम्मीद करते हैं कि निर्माता जल्द ही अपने लाइनअप में एक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को जोड़ेगी। बजाज की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल संभवत: Husqvarna  E-Pilen पर आधारित होगी, जिसका इस साल अप्रैल में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था। E-Pilen 8 किलोवाट वाले इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है, जिसके साथ 100 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है।

मोटरसाइकिल में स्वैपेबल बैटरियां भी हैं और कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि बाद में इस मोटरसाइकिल के एक ज्यादा पावरफुल वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। बजाज की आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक E-Pilen की तरह पावरट्रेन होने की संभावना है। Bajaj Freerider

हम उम्मीद करते हैं कि आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक, रिवर्स गियर, राइडिंग मोड आदि जैसे कई प्रभावशाली फीचर्स पेश किए जाएंगे। भारतीय बाजार में चेतक की अच्छी मांग को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि आगामी बजाज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय होगी।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी बजाज ऑटो ने ‘Fluir’ और ‘Fluor’ नामों का भी ट्रेडमार्क किया था, जिनके इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। हालांकि यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि सभी ट्रेडमार्क फाइलिंग का इस्तेमाल दोपहिया वाहन के लिए नहीं किया जा सकता है, इसलिए हम स्पष्ट रूप से यह नहीं कह सकते हैं कि किस ट्रेडमार्क के नाम का इस्तेमाल किस दोपहिया वाहन के लिए किया जा सकता है।

दूसरी ओर केटीएम और Husqvarna भी निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेंगे, जहाँ आगामी केटीएम-Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक पर आधारित होगा। इसके अलावा बजाज ऑटो और केटीएम एजी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए साझा प्लेटफार्म को विकसित कर रहे हैं, इसलिए हम अगले कुछ वर्षों में ब्रांड के तहत बहुत सारे इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च देख सकेगें।