भारत में 13 से 18 जनवरी तक होगा ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन

tata-sierra-ev-concept

ऑटो एक्सपो 2023 संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा और इसमें मारूति सुजुकी और हुंडई सहित कई निर्माता अपने भविष्य के उत्पादों की झलक दिखाएंगे

भारत में हर दूसरे साल आयोजित होने वाला ऑटो एक्सपो इस साल संभव न हो सका, जिसकी सबसे बड़ी वजह हेल्थ क्राइसिस का होना रहा। हालाँकि अब ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि भारत में अब ऑटोमोबाइल जगत के इस सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन होना सुनिश्चित हो गया है।

दरअसल सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने 2023 में ऑटो एक्सपो आयोजित करने की घोषणा की है और रिपोर्ट्स की मानें तो ऑटो एक्सपो का 2023 का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच होगा। इसके पहले SIAM ने हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटो एक्सपो 2022 को रद्द कर दिया था।

एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो का आयोजन फरवरी 2022 में ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाना था। हालाँकि अब इस ऑटो शो का अगले संस्करण की घोषणा कर दी गई है, जिसका आयोजन एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा, जबकि ऑटो कंपोनेंट्स शो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान परिसर में होगा।haval h6 2020 auto expo-2इसे लेकर सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 13-18 जनवरी, 2023 तक मोटर शो की पुष्टि की गई है, जहां 11 जनवरी से विशेष रूप से मीडिया के लिए इसकी शुरूआत होगी, वहीं 12 जनवरी को उद्घाटन समारोह होगा, जहां मीडिया, विशिष्ट अतिथियों और डीलर आदि मौजूद रहेंगे।

बता दें कि भारत में ऑटो एक्सपो का आयोजन हर साल दूसरे साल किया जाता है और इस दौरान आम जनता के दिनों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आती है। फरवरी 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में 6 लाख से अधिक लोगों ने इस आयोजन को देखा था। हालाँकि अभी यह टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि क्या यह नया संस्करण भी पिछले संस्करण की तरह भव्य होगा।mahindra-funster-ev-auto-expo-2020ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी भी इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि आने वाले महीनों में हेल्थ क्राइसिस का दौर कैसा होगा और चौथी लहर की स्थिति क्या होती है? हालाँकि इसके बाद भी अधिकांश ब्रांड अपनी भविष्य की कारों और कॉन्सेप्ट मॉडल को प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम में विचार कर रहे हैं।

उम्मीद है कि इस आयोजन में फॉक्सवैगन समूह, मारूति सुजुकी, हुंडई, किआ मोटर्स और अन्य जैसे ब्रांड अपने भविष्य के महत्वपूर्ण उत्पादों की झलक पेश करेंगे, जबकि चीन के कुछ ऑटो दिग्गजों सहित कुछ वैश्विक वाहन निर्माता भी ऑटो शो के अगले संस्करण में भाग लेंगे। इस आयोजन में विभिन्न मोटरसाइकिल कंपनियां और कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं।