Audi ने लॉन्च की सबसे दमदार RS Q8 एसयूवी, कीमत 2.07 करोड़ रूपए

Audi RS q8-6

नई RS Q8 भारत में इस साल लॉन्च होने वाली ऑडी की चौथी कार है और यह कंपनी की सबसे तेज एसयूवी है

ऑडी इंडिया ने भारत में अपने सबसे तेज एसयूवी Audi RS Q8 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.07 करोड़ रूपए से शुरू होती है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी और खरीददार 15 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ इस एसयूवी को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो स्टैंडर्ड Q8 के ओवरआल सिल्हूट को RS Q8 के साथ आगे बढ़ाया गया है लेकिन इसे नया स्टाइलिंग पैकेज मिलता है। इस एसयूवी का फ्रंट लुक बेदह शानदार दिखता है और यहां नया सिंगल-फ्रेम ग्रिल पर 3-डी हनीकॉम्ब देखा जा सकता है। इंटीग्रेटेड रियर डिफ्यूज़र और RS स्पेक स्पॉइलर के साथ यह एसयूवी रियर से भी काफी स्पोर्टियर दिखती है।

इसके अलावा आरएस स्पेसिफिक ओवल एग्जास्ट, रियर स्कर्ट और आरएस स्पेसिफिक रूफ एज इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ाता है। इस अवसर पर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम ऑडी आरएस Q8 को भारत में लाने के काफी रोमांचित हैं।

Audi RS q8-2

आपको बता दें कि ऑडी आरएस क्यू 8 एक फुर्तीली एसयूवी है और आक्रामक एक्सटेरियर के साथ-साथ इसका परफॉरमेंस भी दमदार है। कार में लगा 4.0-लीटर TFSI ट्विन-टर्बो V8 इंजन 600hp की पावर और 800 Nm का टॉर्क देता है, केवल चार सेकंड से कम समय में इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक चली जाती है। हमें विश्वास है कि ऑडी आरएस Q8 लग्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए चुंबकीय खिंचाव होगा।

ऑडी के क्वाट्रो AWD सिस्टम की मदद से आठ-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से सभी व्हील को पावर भेजा जाता है, जबकि एक अतिरिक्त 16 PS की पावर को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की मदद मिलती है जो लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा सपोर्ट करता है।

Audi RS q8-5

इंटीरियर में कई इक्वीपमेंट रेग्यूलर एडिशन की तरह हैं, लेकिन यहां ध्यान देने वाला अपग्रेड आरएस स्पोर्ट फ्रंट बकेट जैसी सीटों का इस्तेमाल Alcantara ट्रिम्स के साथ किया गया है। अन्य अपग्रेड एक स्पोर्टी आरएस कॉन्सेप्ट फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और फ्रंट सीटें वेंटिलेशन और हीटिंग हैं। फीचर्स की बात करें इसमें अन्य सुविधाएँ भी मिलती हैं जिसमें स्टैंडर्ड ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ myAUDI कनेक्ट ऐप है। कार में किए गए सबसे बड़े बदलाव में आरएस Q8 का बोनट भी है।

कंपनी का दावा है कि केवल 13.7 सेकेंड में एसयूवी की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा तक बढाई जा सकती है। इस एसयूवी की अधिकतम स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक है। आरएस Q8 का पिछले साल लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पहली बार अनावरण किया गया था और भारत में इसका मुकाबला Lamborghini Urus, Porsche Cayenne Turbo और Mercedes-AMG GLE 63 से है। ऑडी ने एक महीने पहले RS7 Sportback को भी लॉन्च किया था।