भारत में ऑडी ई-ट्रॉन 452 किमी की रेंज के साथ 22 जुलाई को होगी लॉन्च

Audi etron

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को 452 किमी की रेंज के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 95 kWh के बैटरी पैक से लैस होगी

लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह जल्द ही भारत की सड़कों पर होगी। कंपनी भारत में इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 22 जुलाई 2021 को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी भारत में इस कार को पहले ही लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।

बता दें कि भारत में नई ऑडी ई-ट्रॉन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और ऑडी ने 2019 में ई-ट्रॉन को भारत में शोकेस किया था, जिसे 2020 में लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी। कुछ समय पहले जर्मनी की इस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत के लिए ई-ट्रॉन की पहली झलक भी जारी की थी, जिसके लॉन्च की पुष्टि अब कर दी गई है।

नई ऑडी ई-ट्रॉन को देश में दो बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा, जिसमें ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक शामिल है। ऑडी की ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक एक ही प्लेटफार्म के साथ आते हैं, लेकिन स्पोर्टबैक मॉडल की कूप जैसी झुकती हुई छत और बदला हुआ पिछले हिस्सा इसे सामान्य ई-ट्रॉन से अलग बनाता है।

Audi E tron 2

इस कार के डिजाइन में बड़ा सिंगल-फ्रेम ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और कनवेंशनल रूफलाइन होगा। रियर में इसे एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED टेललाइट्स और बंपर को डुअल-टोन ट्रिटमेंट मिलता है। कार में नए अलॉय व्हील भी होंगे, जबकि इसे और भी कई नए हाइटेक फीचर्स से लैस किया जाएगा।

ऑडी ई-ट्रॉन को पावर देने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 355 बीएचपी की पावर और 561 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इसके अलावा बूस्ट मोड में यह इलेक्ट्रिक कार 408 बीएचपी की पावर और 664 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम होगी। कंपनी का दावा है कि यह कार 6.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगा।

Audi-E-tron.jpg

ऑडी ई-ट्रॉन को 452 किमी की रेंज के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 95 kWh के बैटरी पैक से लैस होगी। इस कार को रेग्यूलर चार्जर की मदद से 8 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि इसे फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडिज बेंज EQC और जगुआर आई-पेस से होगा।