भारत में ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 99.99 लाख रूपए से शुरू

audi etron

भारत में ऑडी ई-ट्रॉन को 71kW और 95kW के साथ दो बैटरी पैक और ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है

ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को लॉन्च कर दिया है। खरीददारों के लिए यह कार दो बॉडी स्टाइल (ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक) और ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 5S के साथ तीन वेरिएंट में पेश की गई है। जिनकी कीमत क्रमशः 99.99 लाख रूपए, 1.16 करोड़ रूपए और 1.17 करोड़ रूपए रखी गई है। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 5 लाख रूपए है।

ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को एक ही प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, लेकिन स्पोर्टबैक मॉडल की कूप जैसी झुकती हुई रूफ और बदले हुए पिछले हिस्से के कारण यह रेग्यूलर ई-ट्रॉन से अलग दिखती है। डिजाइन की बात करें तो ई-ट्रॉन में एक बड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल है और दोनों ओर मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स हैं, इसके रियर में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई है।

ई-ट्रॉन के ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और ब्रेक कैलीपर्स पर ई-ट्रॉन लोगो और चार्जिंग फ्लैप इसे और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। फीचर्स के रूप में इसे वायरलेस चार्जिंग, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, सिग्नेचर-फ्रेम फ्रंट ग्रिल, बड़ी पैनोरैमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एचयूडी और ऑडी का नया वर्चुअल कॉकपिट आदि मिलते हैं।

Audi-E-tron.jpg

ऑडी के ज्यादातर आधुनिक कारों की तरह इसे भी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और दोनों वेरिएंट दो परमानेंट मैगेनिटक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस हैं। इस प्रकार प्रत्येक एक्सल पर ऑडी के प्रसिद्ध क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम की पेशकश की गई है। इस एसयूवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहली 71kW बैटरी है और दूसरी 95kW बैटरी है। एसयूवी की पहली 71kW बैटरी को डुअल-मोटर सेटअप के साथ जोड़ा गया है, जो कि 308 बीएचपी की पावर और 540 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है। कंपनी का दावा है कि 71kW बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 264 किमी से लेकर 379 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

दूसरी ओर 95kW बैटरी पैक समान ड्यूल मोटर सेटअप के साथ एक बार चार्ज होने पर 359 किमी से लेकर 400 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। यह बैटरी पैक 355 बीएचपी की पावर और 561 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि बूस्ट मोड में यह 403 बीएचपी की पावर और 664 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

Audi E tron 2इस साल इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने वाले सभी ग्राहकों को दो चार्जर मिलेंगे, जिसमें पहला एक पोर्टेबल 11 kW कॉम्पैक्ट चार्जर है और दूसरा वॉल बॉक्स एसी चार्जर है, जिसे अतिरिक्त इंस्टॉलेशन लागत को वहन किए बिना खरीदार के पसंदीदा स्थान पर स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने देश में किसी भी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर शुरुआती खरीददारों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई है और चुनिंदा शोरूम में चरणबद्ध तरीके से 50 kW का फास्ट चार्जर लगाया जाएगा।

सभी वेरिएंट में सुविधा के लिए एसी और डीसी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन 55 और स्पोर्टबैक 55 को 150 किलोवाट डीसी चार्जर और ई-ट्रॉन 50 को 120 किलोवाट डीसी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। भारत में इस एसयूवी को सीबीयू के रूप में लाया गया है और इसका मुकाबला जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के साथ है।