भारत में Audi A4 Facelift 5 जनवरी 2021 को होगी लॉन्च

Audi A4 Facelift-2

ऑडी A4 फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में बदलाव मिलेंगे और इसे एक नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा

ऑडी A4 फेसलिफ्ट (Audi A4 Facelift) की मई 2019 में वैश्विक शुरुआत हुई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण भारत में इसकी लॉन्च में देरी हुई है। हालांकि अब ऑडी इंडिया (Audi India) ने इस नई कार के लॉन्च की घोषणा कर दी है और भारत में इसे 5 जनवरी 2021 को पेश किया जाएगा।

कंपनी ने औरंगाबाद के SAVWIPL प्लांट (स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्लांट लिमिटेड) में इस का उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस नई कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, जहाँ खरीददार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 2 लाख की टोकन राशि के साथ इसे बुक करवा सकते हैं।

फेसलिफ्ट ऑडी A4 का डिजाइन मूलरूप से A1 हैचबैक से प्रेरित है और इसे CKD यूनिट के रूप में भारत लाया जा रहा है और मिड लाइफ अपग्रेड के साथ ऑडी A4 फेसलिफ्ट को नए फीचर्स और तकनीक मिलेगी। कार को एक नयए माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। पहले देखी गई तस्वीरों में इस कार का डिजाइन काफी शॉर्प लग रहा है।

Audi A4 Facelift

फ्रंट फेसिया को सिंगल-फ्रेम ग्रिल, फिर से डिज़ाइन किए गए एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, पांच-स्पोक एलॉय व्हील्स और ट्रेपेज़ॉइडल-आकार के निकास टेलपाइप्स मिले हैं। सेडान के अपग्रेड केबिन को हॉरिजेंटल एयर वेंट्स स्ट्रिप, 10.1 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेटेड MMI यूजर इंटरफ़ेस, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एंबियंट लाइटिंग और सेफ्टी टेक की मेजबानी की संभावना है।

फेसलिफ्ट मॉडल के अन्य हाइलाइट की बात करें तों इसे इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फोल्डिंग मिरर, बेस वेरिएंट के लिए मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटो ट्रिम मिरर और हाई ट्रिम्स के लिए कई ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी मिलेगा। हालांकि ऑडी यूरोप में कार के साथ कनेक्ट और कनेक्ट प्लस पैकेज की पेशकश कर रही है लेकिन भारत में बेचे जाने वाले मॉडल को यह नहीं मिलेगा।

Audi A4 Production-3

पावर की बात करें तो इस लक्जरी सेडान को एक नया इंजन मिलने जा रही है। यह कार अब 1.4-लीटर पेट्रोल मोटर की बजाय ज्यादा पावरफुल 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन से संचालित होगी, जो कि 188 Bhp की पावर और 320 Nm का टार्क विकसित करेगा। इसे फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा जाएगा।

कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह 51.00 लाख से 57.00 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीज सी क्लास (Mercedes C Class), बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) और जगुआर एक्सई (Jaguar XE) जैसी कारों से होगा।