एथर ने 450X का नया बेस वेरिएंट किया लॉन्च, पहले से हुआ सस्ता

ather electric scooter_

एथर एनर्जी नए किफायती वेरिएंट के साथ टीवीएस iQube S और ओला S1 जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाएगी

कंपनी ने कम बजट में एथर का स्कूटर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एथर 450X का एक नया बेस-स्पेक वेरिएंट पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 98,079 रुपये रखी गई है। वहीं ProPack के साथ एथर 450X की कीमत 1,28,443 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ये कीमतें पहले से मौजूद स्कुटर के बेस वेरिएंट की तुलना में 10 से 15 हजार रुपये कम है।

कंपनी ने एथर 450 प्लस वैरिएंट को बंद कर दिया है। ग्राहक अब 450X या टॉप-स्पेक 450X प्रोपैक चुन सकते हैं। दोनों वेरिएंट में एक जैसा हार्डवेयर है लेकिन फीचर्स, चार्जर के प्रकार और वारंटी के मामले में अंतर हैं। एथर 450X के नए बेस वेरिएंट के साथ कई सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, वहीं इसके टॉप-स्पेक 450X प्रोपैक वेरिएंट में मल्टी-कलर डिस्प्ले दी गई है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 450X के नए वेरिएंट में स्मार्टफोन पेयरिंग, ओटीए अपडेट्स, ऑनबोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टैटिस्टिक्स, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, एथर ऐप से पुश लोकेशन और मल्टी-स्टॉप ट्रिप प्लानर जैसे सभी कनेक्टिविटी फीचर्स नहीं हैं।

चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा है। जबकि दोनों वेरिएंट में एक ही बैटरी पैक लगाया गया है। एथर 450 X का बेस वेरिएंट स्लो चार्जर के साथ आता है इसलिए ये चार्जिंग में ज्यादा समय लेगा। एक बार फुल चार्ज होने के लिए नया बेस वेरिएंट 15 घंटे 20 मिनट का समय लेगा। जबकि इसका ProPack वेरिएंट केवल 5 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

आप एथर 450 X का बेस वेरिएंट खरीदने के बाद इसे Propack में अपग्रेड नहीं करा पाएंगे। हमारा मानना है कि इन सभी चीजों के चलते लोग इसका ProPack वेरिएंट खरीदना ज्यादा उचित समझेंगे। वारंटी की बात करें तो दोनों वेरिएंट में वाहन और चार्जर के लिए 3 वर्ष या 30,000 किमी का कवर मिलता है। वहीं इसके 450X के प्रोपैक वेरिएंट के लिए 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

दोनों ही वेरिएंट के हार्डवेयर एक जैसे ही हैं। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक लगा है। ये 6.4 kW का पीक पावर आउटपुट और 26 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और ये महज 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। दोनों वेरिएंट के लिए 146 किमी की रेंज समान है।