
एथर एनर्जी भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिन्हें साल 2022 के अंत या 2023 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट अभी अपने प्राथमिक अवस्था में हैं, लेकिन इस तथ्य से इंकार नहीं है कि पिछले सालों में इस सेगमेंट में तेजी आई है। इस सेगमेंट की बिक्री में ट्रिपल डिजिट में वृद्धि देखी गई है और देश में विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माताओं ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है।
हालाँकि यह गति भविष्य में और भी बढ़ने वाली है, क्योंकि कई निर्माता देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, सुजुकी, टीवीएस के साथ-साथ एथर एनर्जी भी शामिल है। हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो एथर एनर्जी भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत 450 ई-स्कूटर लाइन में दो नए वेरिएंट को शामिल करने की योजना बना रही है। बता दें कि वर्तमान में एथर के पास भारत में 450 प्लस और 450X नाम के दो मॉडल हैं, जिनकी बिक्री काफी शानदार है और इन्हें इनकी विशेषताओं और अतिरिक्त रेंज के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है।इस बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता की योजना में वर्तमान 450X की तुलना में संभवतः अधिक रेंज के साथ नए वर्जन को पेश करना है। कंपनी को इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक बड़ी बैटरी यूनिट की आवश्यकता होगी और इसके निर्माण के लिए कंपनी ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
हालाँकि इनके शीर्ष गति और प्रदर्शन में बहुत कम या कोई बदलाव नहीं हो सकता है। जहाँ तक दूसरे नए वैरिएंट (450 लाइन-अप में चौथा) की बात है, तो इसे नई पेंट स्कीम के रूप में कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है, जबकि मौजूदा डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। हालाँकि 450 के नए वेरिएंट की लॉन्च में कुछ समय लग सकता है।इसे भारत में 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी अपनी टॉप आफ द लाइन में 450X एथर की पेशकश करती है है और इसकी कीमत 1,50,657 रुपए (फेम-2 सहित एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 116 ( सर्टिफाइड रेंज) किलोमीटर की रेंज देता है और यह कई राइडिंग मोड से लैस किया गया है।