एथर एनर्जी का पहला स्कूटर मौजूदा मॉडल का लॉन्ग रेंज वेरिएंट होगा, वहीं दूसरे मॉडल में कॉस्मेटिक अपडेट होगा और इन्हें इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है
पिछले साल भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में कई मॉडलों को प्रवेश करते हुए देखा गया था, जबकि भविष्य में बाजार में और भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल एथर एनर्जी भारतीय बाजार में अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है और हाल ही में इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कई जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार एथर अपनी 450 रेंज में दो मॉडल जोड़ेगी, जिसमें पहला मॉडल बड़े बैटरी पैक के साथ 450X का लॉन्ग रेंज वेरिएंट होगा, जबकि दूसरे में केवल कॉस्मेटिक अपग्रेड की सुविधा होगी। वर्तमान में एथर 450 रेंज में केवल दो मॉडल शामिल हैं, जिसमें 450 प्लस और 450X शामिल है, जो भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं।
इस तरह कंपनी द्वारा बड़े बैटरी पैक के साथ मौजूदा एथर स्कूटरों की तुलना में काफी बेहतर रेंज की पेशकश की जाएगी, लेकिन हमें उम्मीद नहीं है कि प्रदर्शन और स्पीड का रेसियो अलग होगा। बड़े और भारी बैटरी पैक को समायोजित करने के लिए चेसिस को कंपनी द्वारा थोड़ा संसोधित किया जा सकता है, लेकिन इसका ओवरआल लुक अपरिवर्तित रहेगा।वहीं दूसरे वेरिएंट में नए पेंट विकल्प और ग्राफिक्स मिलने की उम्मीद है, जबकि कुछ बॉडी पैनल को भी कुछ ट्रीटमेंट मिल सकता है। हालाँकि ओवरआल डिज़ाइन बहुत अलग नहीं होगा। इसमें कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं होगा, जिसका अर्थ है कि रेंज और प्रदर्शन 450X के समान ही होगा।
खबरों की मानें तो बेंगलुरू बेस्ड ईवी स्टार्टअप इन नए मॉडलों को इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में पेश करेगी। वर्तमान में एथर एनर्जी केवल 15 राज्यों के 30 शहरों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचती है और भविष्य में अपने डीलरशिप नेटवर्क का और भी विस्तार करने की योजना बना रही है।वर्तमान में एथर 450X की कीमत 1.38 लाख रूपए है, जबकि एथर 450 प्लस की कीमत 1.18 लाख (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है और इन कीमतों में केन्द्र सरकार की फेम-2 और राज्य सब्सिडी शामिल हैं। इस तरह नए वेरिएंट की कीमत में थोड़ा वृद्धि की उम्मीद है। भारत में एथर 450 का मुकाबला ओला एस1, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर्स से होता रहेगा।