एथर एनर्जी 1 लाख रूपए की कीमत के अंदर लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

ather 450X

ओला एस1/एस1 प्रो और सिंपल वन को टक्कर देने के लिए एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रही है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी

हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट अभी अपने प्राथमिक अवस्था में है, लेकिन इन दिनों इस सेगमेंट में काफी हलचल देखी गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 को पेश किया है, वहीं सिंपल एनेर्जी ने भी सिंपल वन को पेश कर दिया है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत पर पेश किए गए हैं और इनकी ड्राइविंग रेंज भी एक बार चार्ज होने पर ज्यादा है।

दूसरी ओर बैंगलोर बेस्ड एथर एनर्जी इन दोनों निर्माताओं से पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है, लेकिन अब यह कंपनी इन दोनों स्कूटरों से मुकाबले के लिए एक नए ई-स्कूटर पर काम कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी आक्रामक रखेगी, जो कि 1 लाख रूपए के अंदर होगा। इस तरह यह आगामी ई-स्कूटर कंपनी का सबसे किफायती मॉडल भी होगा।

वर्तमान में एथर एनर्जी 450 प्लस और 450X नाम के दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.13 लाख रुपए और 1.32 लाख, (नई दिल्ली, फेम 2 के साथ) रुपए है। दूसरी ओला इलेक्ट्रिक एस1 की कीमत 99,000 रूपए है और एस1 प्रो की कीमत 1.3 लाख (एक्स शोरूम) है, जबकि सिंपल वन की कीमत 1.1 लाख रूपए है, जो कि विभिन्न राज्यों में सब्सिडी के बाद और भी कम हो जाती है।

ather-new-Electric-scooter

अपने नए स्कूटर को लेकर एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा है कि कंपनी का तीसरा उत्पाद पहले से ही विकास के उन्नत चरणों में है। यह नया मॉडल FY2023 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाला है। एथर अपने मौजूदा उत्पादों की कीमतों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर नए उत्पादों को पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

रवनीत फोकेला ने आगे कहा कि यह रणनीति निर्माता को अपने लाइन-अप का विस्तार करने और मौजूदा सेगमेंट तक सीमित होने के बजाय ज्यादा सेगमेंट तक पहुंचने में मदद करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर रेंज और ज्यादा फीचर्स हो सकते हैं। हालांकि यह अकेले बाजार पर कब्जा करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। हमारे लिए स्पेक शीट से परे कस्टमर एक्सपीरिएंस, ब्रांड वैल्यू, सवारी की गुणवत्ता और बिक्री के बाद की सर्विस भी काफी महत्वपूर्ण है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में एथर ने भारत में स्कूटर के एक नए डिजाइन के लिए पेटेंट फाइल किया था। लीक हुई तस्वीरों में मैक्सी-स्कूटर से प्रेरित स्टाइल दिखाई गई है, जो मौजूदा एथर स्कूटर्स की स्लीक स्टाइल से काफी हटकर है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई पूष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम मानकर चल सकते हैं कि यह वास्तव में एथर का आगामी ई-स्कूटर होगा। इसके बारे में आने वाले दिनों में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।