दिसंबर 2022 में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, आंकड़ा 9,100 यूनिट के पार

ather 450X

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बार चार्ज होने पर 146 किमी तक की रेंज मिलती है और इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, हीरो वीडा और ओला S1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट लगातार बड़ा हो रहा है और हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उसने साल 2022 में कुल मिलाकर 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। ओला की प्रमुख प्रतिद्वंदी टीवीएस, हीरो, बजाज और एथर जैसे निर्माता है और अब बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी के लिए भी सकारात्मक खबर है।

दरअसल एथर एनर्जी ने दिसंबर 2022 के महीने में भारतीय बाजार में बेचे गए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल मिलाकर 9,187 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2021 में बेचे गए वाहनों के मुकाबले सालाना आधार पर 389 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि कंपनी को बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

बिक्री के आंकड़ों को लेकर एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा है कि हम मजबूत बिक्री गति के साथ साल से बाहर निकल गए है और दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद हमारी दिसंबर की रिटेल सेल्स नवंबर के मुकाबले 26 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि साल बदल रहा है और उद्योग की गति जारी है।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जनवरी में हमारे लिए कुछ रोमांचक समाचार है और हम उम्मीद करते हैं कि यह एथर के लिए एक भरपूर महीना होगा। बता दें कि ने एथर इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में स्कीम की घोषणा की थी, जो ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने नेल्लोर, करीमनगर, उडुपी, नोएडा, कोट्टायम और शिमोगा में 14 अनुभव केंद्रों के उद्घाटन के साथ ब्रांड ने अपनी खुदरा उपस्थिति का भी विस्तार किया है।

इस बारे में एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने फिर से कहा कि ब्रांड ने अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार जारी रखा है और 14 नए आउटलेट जोड़े है। अब वे 89 अनुभव केंद्रों के साथ 70 शहरों में मौजूद हैं। एथर एनर्जी 7 जनवरी 2023 को अपने एथर कम्युनिटी डे की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालाँकि कंपनी ने कई विवरणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर सकती है।

एथर एनर्जी भारत में 450 प्लस और 450X के साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। 450 प्लस एक बार चार्ज होने पर 108 किमी तक की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा की है। वहीं 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 146 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।