TVS Zeppelin क्रूजर के मुकाबले Ather Electric Motorcycle का डिजिटल रेंडर

Ather Electric Motorcycle Rendering-9

बेंगलुरू के एक प्रोडक्ट डिजाइनर श्रीजीत कृष्णन कुंजप्पन (Sreejith Krishnan Kunjappan) ने एक इलेक्टट्रिक क्रूजर बाइक का रेंडर तैयार किया है, जिसका डिजाइन शार्क (shark) से प्रेरित है

भारत में अभी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। इसका कारण भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पर्याप्त बुनियादी ढ़ाचें का न होना है। इसके अलावा निर्माता इस सेगमेंट में अभी भी ज्यादा निवेश करने को इच्छुक नहीं है। हालांकि आने वाले सालों में भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सबसे बड़े बाजारों में से एक बन जाता है तो हमें आश्चर्य नहीं होना होना चाहिए और ऐसा भी नहीं है भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाले नहीं हैं।

भारत में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और एथर एनर्जी (Ather Energy) जैसे चुनिंदा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता में से एक है जो भविष्य में बनने जा रही इस संभावना को लेकर गंभीर हैं और इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रहे है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरू के एक प्रोडक्ट डिजाइनर श्रीजीत कृष्णन कुंजप्पन (Sreejith Krishnan Kunjappan) ने एक इलेक्टट्रिक क्रूजर बाइक का रेंडर तैयार किया है, जिसके आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये बाइक दिखने में आखिर कैसी होगीः

डिजाइनर के अनुसार, एथर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Ather Electric Motorcycle) मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट का कारण यह है कि क्रूजर बाइक सेगमेंट में अभी भी बहुत कमी है। इसलिए अन्य एथर प्रोडक्ट के साथ मॉडल को दिखाने में मदद के लिए, इसे स्पेशल व्हाइट/ग्रीन/ब्लैक टोन दिया गया है। हालाँकि इसका डिज़ाइन शार्क (shark) से प्रेरित है।

Ather Electric Motorcycle Rendering-3

यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo) का लुक भी शार्क से प्रेरित हैं। इसके विपरीत एथर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल का कान्सेप्ट बहुत माडर्न लगता है, इसलिए डिजाइनर ने यह सुनिश्चित किया है कि ये टूव्हीलर क्रूजर अन्य बाइक की तुलना में बेहतर राइडिंग प्रदान करें और एर्गोनॉमिक्स के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को कम आवाज और कुछ मार्जिन से राइडर की थकान को भी कम करना चाहिए।

रेंडर के लिए एथर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल (Ather Electric Motorcycle) में कुछ नए स्टाइलिंग हाइलाइट्स लिए गए हैं, जिसमें बड़ी विंडशील्ड है, इसमें हेडलैम्प फेयरिंग, फोर्क्स, स्टार-पैटर्न के अलॉय व्हील, कवर इलेक्ट्रिक मोटर, स्लीक पैनल और ट्विन सीट सेटअप आदि है। बाइक के अन्य हाइलाइट्स में मोनोशॉक, दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक और एक फोन डॉक शामिल हैं।

Ather Electric Motorcycle Rendering-4

हालांकि यह इलेक्ट्रिक क्रूजर कॉन्सेप्ट अभी वास्तविक प्रोडक्ट के करीब नहीं है, लेकिन एथर एनर्जी ने आने वाले दिनों में अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की योजना को पहले ही स्पष्ट कर दिया है। वास्तविकता तो ये है कि अभी निर्माता ऐसी किसी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल के लिए तैयार नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं इस कॉन्सेप्ट को नोटिस किया जाए और इसे प्रोडक्शन मॉडल के रूप में तैयार किया जाए। अगर यह रेंडर वास्तव में प्रोडक्ट मॉडल के रूप में तैयार किया जाता है तो इसका मुकाबला टीवीएस जेपलिन क्रूजर (TVS Zeppelin Cruiser) से होगा।