एथर इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में की 5,475 रूपए की वृद्धि

ather 450X

एथर 450एक्स और 450 प्लस दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस हैं और क्रमशः 100 किमी और 116 किमी की रेंज प्रदान करते हैं

एथर एनर्जी देश में शुरूआती ईवी स्टार्टअप्स में से एक रही है और कंपनी इस वक्त देश में 450एक्स और 450 प्लस के साथ दो वाहनों की बिक्री करती है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ही प्लेटफॉर्म पर विकसित किए गए हैं, लेकिन इनकी रेंज, पावर और फीचर्स एक दूसरे से अलग हैं।

कंपनी ने अपने स्कूटरों की कीमतें सीधे तौर पर बढ़ाने के बजाय एथर चार्जर के लिए 5,475 रुपए चार्ज करने का फैसला किया है। इससे पहले चार्जर केवल 1 रुपए की रियायती कीमत पर पेश किया गया था। एथर 450एक्स और 450 प्लस की शुरुआती कीमत संबंधित राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी अलग-अलग होगी।

अधिकांश राज्यों में एथर 450X और 450 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत (सब्सिडी को छोड़कर) लगभग 1.70 लाख रुपये है। एथर 450X अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,010 रुपये अतिरिक्त है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली फेम-2 सब्सिडी पूरे भारत में 43,500 रुपए तय की गई है। राज्य की सब्सिडी अलग-अलग होती है और उपलब्ध बजट के आधार पर हर तिमाही में अपडेट की जाती है।Ather-450-3राज्य सब्सिडी सीधे ग्राहक को हस्तांतरित की जाती है और जरूरी दस्तावेजों को जमा करके प्राप्त की जा सकती है। यहाँ ध्यान रखना है कि सभी राज्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी की पेशकश नहीं करते हैं। अभी तक महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बड़ी सब्सिडी देने वाले राज्यों में से एक है।

मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे शहरों में एथर 450X और 450 प्लस पर लागू सब्सिडी 24,500 रुपए है। इन शहरों में 450 प्लस और 450X की प्रभावी कीमत क्रमश: 1,09,311 रुपए और 1,28,321 रुपए है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर आकर्षक सब्सिडी देने वाला राज्यों में गुजरात और कर्नाटक आदि भी शामिल है, जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, केरल, गोवा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य ईवी पर सब्सिडी नहीं देते हैं।Ather 450Xकीमतों में वृद्धि के अलावा एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई अपडेट नहीं दिया गया है। दोनों स्कूटर 2.9 kWh लिथियम-आयन (IP67-रेटेड) बैटरी पैक से लैस हैं और दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। एथर 450X एक बार चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है, वहीं 450 प्लस 116 किमी की रेंज प्रदान करता है। इको मोड में 450एक्स के लिए 85 किमी और 450प्लस के लिए 70 किमी की रेंज है।