जनवरी 2022 की बिक्री में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी चेतक और आईक्यूब को मात

ather 450X

जनवरी 2022 में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 2,825 यूनिट की बिक्री के साथ टीवीएस आईक्यूब व बजाज चेतक को बड़े अंतर से मात दी है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन भले ही अभी अपने प्राथमिक अवस्था में है, लेकिन इनका बाजार बड़ा हो रहा है, जिसका नजारा इनकी बिक्री के आकड़ों को देखकर आराम से लगाया जा सकता है। टीवीएस मोटर कंपनी ने साल 2021 में अपने इलेक्ट्रिक स्कटूर आईक्यूब की जहाँ 5,976 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं बजाज ने चेतक की 5,071 की बिक्री की थी।

इन स्कूटरों की बिक्री की प्रतिस्पर्धा पिछले महीने यानी जनवरी 2022 में भी जारी रही। हालाँकि पिछले महीने एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर 2,825 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सबसे ऊपर रहा है और इसने आईक्यूब व चेतक को बड़े अंतर से मात दी है। वहीं एथर ने जनवरी 2021 में भी 606 यूनिट की बिक्री की थी, जो की सालाना आधार पर 366 फीसदी की भारी वृद्धि भी है।

वहीं जनवरी 2022 में टीवीएस आईक्यूब 1,529 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। यह बिक्री आईक्यूब की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री भी है। इसके मुकाबले जनवरी 2021 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 211 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 650 फीसदी की भारी वृद्धि है।tvs-iqube-electric-7.jpgइसी तरह जनवरी 2022 में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक ने भी पहली बार अपनी सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। बजाज ऑटो ने पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल मिलाकर 1,268 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 30 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4127 फीसदी की वृद्धि है।

बजाज चेतक में 4.8kW की मोटर मिलती है, जो 6.44 एचपी की पावर और 16 एनएम टॉर्क विकसित करता है। इसमें 3kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक है, जो ईको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है। वहीं टीवीएस आईक्यूब में 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 2.25kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किमी की रेंज देता है।Chetak-Electricदूसरी ओर एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी 450एक्स और 450 प्लस के साथ दो मॉडलों की पेशकश करती है और ये दोनों ही 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस किए गए हैं, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर क्रमशः 100 किमी और 116 किमी की रेंज प्रदान करते हैं। हालाँकि इको मोड में 450X के लिए 85 किमी और 450 प्लस के लिए 70 किमी की रेंज का दावा है।