गुजरात में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में हुई 18,000 रुपए तक की कटौती

ather 450X

केंद्रीय FAME II पॉलिसी और स्टेट पॉलिसी में बदलाव के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी आई है

केंद्र सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए अपने FAME II पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इसके अलावा गुजरात सरकार ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसका लाभ कई निर्माता उठाने के लिए तैयार हैं। अब कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को कम करके ज्यादा से ज्यादा बिक्री को सुनिश्चित कर करेंगी।

इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर ने गुजरात में ईवी पॉलिसी में बदलाव के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कमी की है। कंपनी के रेंज में शामिल 450 प्लस की कीमत अब 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इस तरह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 18,000 रुपये की कटौती की गई है, इसके पहले इसकी कीमत 1.25 लाख रूपए थी।

यहाँ देने वाली बात यह है कि पिछले महीने 450 प्लस की कीमतें 1.40 लाख रूपए थी और FAME II पालिसी में भी बदलाव होने की बाद करीब 14,500 रूपए की कमी की गई थी। इसका अर्थ यह हुआ कि गुजरात के नागरिकों को एथर 450 प्लस की खरीद पर दोहरा लाभ मिल रहा है।

Ather 450X

इसी तरह ब्रांड के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की कीमत अब 17,000 रुपए की सब्सिडी के बाद लगभग 1.27 लाख रुपये है, जो कि संशोधित FAME II नीति के अतिरिक्त है। इसके पहले FAME II पॉलिसी लागू करने के बाद एथर 450X की कीमत को घटाकर 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दिया गया था, जबकि इसके पहले 450X की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

बता दें कि गुजरात ईवी पॉलिसी के तहत मिल रही सब्सिडी के बाद जल्द ही अन्य ईवी ब्रांड भी अपने मॉडलों की कीमतों को कम करने के लिए तैयार हैं, जो कि FAME II पॉलिसी के तहत प्राप्त लाभों के अतिरिक्त होगी। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब गुजरात में सबसे सस्ता हो गया है। गुजरात सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि वह अन्य राज्यों की तुलना में सब्सिडी की दोगुनी राशि की पेशकश करेगी जो प्रति किलोवाट के आधार पर लागू होगी।

Ather-450-3

हालांकि सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक सीमा तय की गई है। दोपहिया वाहनों को 20,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है जबकि तिपहिया वाहनों को 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। चार पहिया वाहनों के लिए सब्सिडी 2 लाख रुपये प्रति ईवी तक सीमित कर दी गई है। यह सभी सब्सिडी FAME II पॉलिसी में दिए जाने वाले लाभों के अतिरिक्त हैं। अगले चार वर्षों में, गुजरात सरकार का लक्ष्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को 2,00,000 लाख यूनिट तक बढ़ाने का है।