एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 14,500 रुपए हुई कम

ather 450X

फेम II स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसके कारण स्कूटर की कीमत कम हुई है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में विशेष रूप से दोपहिया वाहनों सेगमेंट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नए निर्माताओं के भारत के ऑटोमोटिव बाजार में प्रवेश करने के साथ, ईवी स्पेस ने भविष्य के लिए जबरदस्त वादा किया गया है। दूसरी ओर भारत सरकार भी FAME II स्कीम शुरू करके इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने और वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के लिए अपनी भूमिका निभा रही है।

इसी कारण से भारत में दिनों दिन ईवी स्पेस में गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिलेगी। दरअसल भारत सरकार ने FAME II सब्सिडी स्कीम को 2019 में शुरू किया था, तब 40 से 80 किमी की रेंज वाले दोपहिया पात्र थे। इस स्कीम में सब्सिडी का लाभ 10,000 रुपये प्रति kWh थी।

अब सरकार ने सब्सिडी में 50 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है जो बसों को छोड़कर सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और हाइब्रिड के लिए 15,000 रुपए प्रति kWh है। इसके अलावा मंत्रालय ने अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन को 20 प्रतिशत की पुरानी कैप से वाहनों की लागत का 40 प्रतिशत कर दिया है। अब यह संशोधित नीति इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी लागू होगी।

ऐसे में आने वाले दिनों में बजाज चेतक, टीवीएस iqube में भी इस छूट का लाभ देखने को मिलेगा। भारत सरकार साल 2030 तक भारत में डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को कम करके इलेक्ट्रिक वाहनों को केन्द्रित करना चाहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए नए संशोधनों को यात्री वाहन सेगमेंट में भी बढ़ाया जा सकता है।

हाल ही में इसी संसोधनों के तहत एथर 450X, 450 प्लस कीमत में कमी देखी गई है और कंपनी इसका लाभ खरीददारों को भी देना चाहती है। इसके तहत एथर एनर्जी की प्रीमियम पेशकश 450X की कीमतों में 14,500 रुपये की कटौती हुई है। इस तरह बैंगलोर के लिए अब एथर 450X की कीमत अब 1.44 लाख रुपए और एथर प्लस की कीमत 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।

इसे अभूतपूर्व कदम बताते हुए एथर एनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक, तरुण मेहता ने कहा कि देश में हेल्थ क्राइसिस के बावजूद भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है और इस अतिरिक्त सब्सिडी के साथ हम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री और भी बढ़ने की उम्मीद करते हैं। हम साल 2025 तक 6 मिलियन यूनिट वाहनों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

मंत्रालय ने यह भी अधिसूचित किया है कि आईसी इंजन 3-व्हीलर्स के बराबर इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स की लागत लाने के लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के माध्यम से एकत्रीकरण के लिए जाने की योजना है। कहा जा रहा है कि ईईएसएल 3 लाख इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स की मांग को कई उपयोगकर्ता खंडों में वर्गीकृत करता है। FAME II योजना के तहत अब तक 76,008 वाहन बेचे जा चुके हैं।