टाटा HBX प्रोडक्शन वर्जन Alloy Wheels और DRLs के साथ आई नजर

tata-hbx-hornbill-4

टाटा HBX को भारतीय बाजार में 2021 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और यह मारुति इग्निस और फोर्ड फ्रीस्टाइल जैसी कारों के मुकाबले होगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की है और कंपनी ने दो नए उत्पाद टाटा अल्ट्रोज़ आई-टर्बो (Tata Altroz i-Turbo) और नई टाटा सफारी (2021 Tata Safari) को भी लॉन्च किया है। निर्माता जल्द ही हमारे बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे संभवतः टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) का नाम दिया जा सकता है।

आगामी टाटा एचबीएक्स को भारत में लॉन्च से पहले कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है, जबकि यह एक बार फिर वीडियो में नजर आई है। नई वीडियो से इस आगामी कार के बारे में कुछ और नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं। टाटा बीबीएक्स के इस नए वीडियो को The Fat Biker द्वारा अपलोड किया गया है, जहाँ यह पूरी तरह कवर से ढ़की हुई है।

हालांकि ध्यान से देखने पर कार का नया स्लीक एलईडी डीआरएल देखा गया है, जो कि बड़े करीने से फ्रंट ग्रिल के ऊपरी हिस्से में जोड़ा गया है। फ्रंट बंपर में फॉग लैंप की एक जोड़ी है, जबकि ऊपरी फ्रंट ग्रिल और डीआरएल में क्रोम अंडरलाइनिंग मिलती है, और निचले ग्रिल पर tri-arrow डिजाइन दिया गया है। इसमें मशीन-कट फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह काफी अच्छे दिखते हैं।

इसके अलावा एचबीएक्स के एलईडी टेललाइट्स, रियर डोर हैंडल्स को सी-पिलर्स में जोड़ा गया है और स्टॉप लैंप के साथ रूफ पर लगे स्पॉइलर को देखा जा सकता है। कार को रूफ पर एक रेग्यूलर एंटीना भी मिलता है, हालांकि यह शार्क-फिन यूनिट नहीं है। वीडियो में एचबीएक्स के इंटीरियर की थोड़ी झलक मिल जाती है, जिसमे फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखता है।

पावर देने के लिए HBX को 1.2-लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ को भी पावर देता है, जो कि 86 पीएस की पीक पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। य़ह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आएगा और 5-स्पीड एएमटी को विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।

Tata-HBX-production-spec-spied-2

इसके अलावा टाटा मोटर्स HBX को टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है, जो कि 1.2 लीटर यूनिट हो सकता है। य़ह इंजन Altroz ​​i-Turbo (110 PS और टैप पर 140 Nm के साथ) को भी पावर देता है। एचबीएक्स टाटा के उसी ALFA प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित होगी, जिस पर Altroz ​​को बनाया गया है। इसे 2021 के मध्य में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है, जिसकी कीमत 5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है।