अशोक लीलैंड ईकोमेट स्टार इंटरमीडिएट कमर्शियल ट्रक हुआ लॉन्च – देखें वीडियो

अशोक लीलैंड ईकोमेट स्टार आई-जेन6 तकनीक वाले डीजल इंजन से संचालित है, जो कि 150 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क विकसित करता है

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड ने देश में नए ईकोमेट स्टार ट्रक को लॉन्च किया है। इस नए उत्पाद के साथ कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है और ईकोमेट स्टार को इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) सेगमेंट में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया है। यह नई गाड़ी 11 टन से लेकर 16 टन के वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है और 5 और 6 कम टिपर सेगमेंट की जरूरतों को भी पूरा करता है।

नए अशोक लीलैंड ईकोमेट स्टार का इस्तेमाल ई-कॉमर्स, कूरियर और पार्सल सेवाओं, कृषि उपज और एफएमसीजी आदि के लिए किया जा सकता है और इसे देश में खरीददारों के उभरते हुए वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी इस नई गाड़ी के साथ 4 साल या 4,00,000 किमी की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

खरीददारों के लिए ईकोमेट स्टार ट्रक सीबीसी, एफएसडी, डीएसडी और एचएसडी लोड बॉडी विकल्पों में 12 फीट से लेकर 24 फीट तक की बॉडी के साथ उपलब्ध है और इसके साथ बेहतर माइलेज, टायर के लंबे जीवन और कम मेंटनेंस का दावा किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह अपने बेहतरीन टर्नअराउंड समय के साथ फ्लीट ऑपरेटरों की स्वामित्व की कुल लागत को कम करने में मदद करता है।

ईकोमेट स्टार के साथ अशोक लीलैंड बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं की भी पेशकश करती है और चालकों के आराम का भी ध्यान रखा गया है। यह आल फ्रंट मेटल फेसिया, रात के समय बेहतर दृश्यता के लिए शक्तिशाली गोल हेडलैंप और स्लीपर सुविधाओं के साथ एक विशाल केबिन को सपोर्ट करता है। इसमें हैवी ड्यूटी रियर एक्सल, सस्पेंशन और फ्रेम भी मिलता है, जो ज्यादा स्थायित्व प्रदान करने में मदद करता है।

यह गाड़ी डिजिटल आई-अलर्ट (उन्नत टेलीमैटिक्स) और रिमोट डायग्नोस्टिक्स के साथ भी लैस की गई है और इसे पावर देने के लिए आई-जेन6 तकनीक वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 150 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6 स्पीड ओवरड्राइव गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और कंपनी का कहना है कि यह अपने बेहतरीन माइलेज के साथ ढुलाई और टिपर अनुप्रयोगों के उपयुक्त है।ashok leyland ecomet star truckकंपनी इस गाड़ी के साथ बेहतरीन सर्विस का भी दावा करती है, जो कि देशभर में फैले 3000 से भी टचपॉइंट्स के माध्यम से पूरा की जाती है। ये टच पोइंट बिक्री और बिक्री के बाद सर्विस सपोर्ट तक की पहुंच को आसान बनाती हैं। अशोक लीलैंड के वाहनों के साथ 24X7 ग्राहक सहायता, अपटाइम सॉल्यूशन सेंटर और व्यापक सर्विस नेटवर्क का भी दावा किया किया जाता है।