भारत में Aprilia SXR 160 स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 1.25 लाख रूपए

Piaggio Aprilia SXR 160

अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को पावर देने के लिए तीन-वाल्व सिंगल-सिलेंडर 160 सीसी एफआई इंजन मिला है जो 7,100 आरपीएम पर 11 पीएस की पावर उत्पन करता है

पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने आज घरेलू बाजार में लंबे समय से प्रतीक्षित अप्रैलिया एसएक्सआर 160 (Aprilia SXR 160) को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस नए स्कूटर की कीमत 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रूपए तय की गई है और यह खरीददारों के लिए ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक के चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इस महीने की शुरुआत में, पियाजियो ने एसएक्सआर 160 के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी और इसका उत्पादन भी बारामती प्लांट में किया जा रहा है। खरीददार इस स्कूटर को 5,000 रूपए की टोकन राशि के साथ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप या ब्रांड के आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

बता दें कि अप्रिलिया SXR 160 ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी घरेलू शुरुआत की थी और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिसि के काऱण इस स्कूटर की लॉन्च में देरी हुई है। यह स्कूटर इस वक्त इटेलियन कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर है, जबकि अप्रिलिया के प्रोडक्ट रेंज में SR 125, स्ट्रॉम 125 और SR 160 भी शामिल हैं।

Aprilia SXR 160

नया SXR 160 स्कूटर कंपनी के SR 160 पर आधारित है, लेकिन यह अधिक प्रीमियम है और इसके लिए 20,000 रूपए ज्यादा वहन करने होंगे। अप्रिलिया ने स्कूटर में नई वैश्विक डिजाइन भाषा का इस्तेमाल किया है। और इसे लंबी ब्लैक विंडस्क्रीन के साथ एक शॉर्प मोशन और एक प्रमुख एप्रन मिलता है, जिसमें रैपराउंड ट्विन एलईडी हेडलैंप के साथ मोटरसाइकिल वाइब दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी टेल लैंप यूनिट हैं।

नए स्कूटर को ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है और इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी का भी विकल्प है। इसके अलावा, इसमें बेहतर आराम देने वाली लंबी और बड़ी सीट है। इसमें कंपनी के वैश्विक मॉडल से लिए गए सिग्नेचर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है और SXR 160 को भारतीय ग्राहकों के लिए इटली में डिजाइन किए जाने का समर्थन करता है।

Aprilia SXR 160

पावर देने के लिए स्कूटर को बीएस6 नार्म्स वाला 160 सीसी तीन-मूल्य फ्यूल-इंजेक्शन इंजन मिला है, जो 7,100 आरपीएम पर 11 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसे डिस्क ब्रेक और एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन भी मिला है, जबकि आराम के लिए बेहतर एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं।