भारत में लॉन्च से पहले Aprilia SXR 125 की कीमत हुई लीक

Aprilia SXR125

अप्रिलिया SXR 125 को आने वाले हफ्तों में देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह 125cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से संचालित है जो 9.3 बीएचपी की पावर और 9.2 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा

अप्रिलिया (Aprilia) भारत में बड़े SXR 160 की शुरुआत के बाद घरेलू बाजार में SXR 125 स्कूटर पेश करना चाहता है।
SXR 125 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप पर 5,000 रुपये की शुरुआती टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है। हाल ही में इंटरनेट के माध्यम से आई एक रिपोर्ट में अप्रिलिया SXR 125 की कीमत का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक अप्रिलिया SXR 125 की कीमत लगभग 1.16 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो कि अपने बड़े भाई फ्लैगशिप SXR 160 की तुलना में केवल 9,000 रूपए कम है। इस तरह इस कीमत के साथ यह प्रीमियम पोजिशन में होगी और इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होगा।

अप्रिलिया SXR 125 कीमत के मामले में बर्गमैन स्ट्रीट 125 की तुलना में 28,000 रूपए ज्यादा महंगा है। दूसरी ओर टीवीएस एनटॉर्क 125 इससे 38,000 सस्ती है। डिजाइन के संदर्भ में अप्रिलिया SXR 125 अपने बड़े सिबलिंग SXR 160 की तरह दिखता है और फ्रंट फेसिया अप्रिलिया आरएस सीरीज वाली मोटरसाइकिलों की तरह है और इसे हेडलैम्प क्लस्टर और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं।

Aprilia-SXR-160-instrument-cluster

इस मैक्सी-स्कूटर के अन्य आकर्षण में एलईडी टेल लैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, बोल्ड एग्जॉस्ट आउटलेट, मस्कुलर बॉडी पैनल, आक्रामक दिखने वाला फ्रंट एप्रन, लंबा विंडस्क्रीन, वाइड सीट लेआउट, ग्लोवबॉक्स, यूएसबी चार्जर, बड़ा अंडर-स्टोरेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हैं, जबकि ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स भी पैकेज का हिस्सा है।

मौजूदा 125 सीसी अप्रिलिया रेंज को पावर देने के लिए 125cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7,600 आरपीएम पर 9.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग के लिए अप्रिलिया SXR 125 में 220 मिमी का फ्रंट डिस्क और 140 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

aprilia SXR 125

 

भारत में अप्रिलिया SXR 125 को कुल मिलाकर चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें मैट ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और मैट ब्लू शामिल हैं। इसमें अतिरिक्त सेफ्टी के लिए जॉइंट ब्रेकिंग सिस्टम भी है। वर्तमान में अप्रिलिया भारतीय बाजार में स्टॉर्म 125, SR 125, SR 160 और SXR 160 की बिक्री करती है।