
आनंद महिंद्रा की स्कार्पियो एन के लिए ट्विटर पर 77% लोगों ने ‘भीम’ को वोट दिया, जबकि ‘बिच्छू’ को सिर्फ 22.9% वोट मिले
महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक ट्विटर पोल जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी नई स्कॉर्पियो एन के नए नाम के लिए सुझाव मांगा था। इस पोल पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उन्होंने अपनी नई ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन का नाम ‘भीम’ रखने का फैसला किया है। इस अवसर पर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पोल में भाग लेने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया और लिखा है मेरे नए स्कॉर्पियो-एन के उपनाम के लिए सुझावों की बाढ़ के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैंने दो को शॉर्टलिस्ट किया है। दरअसल उन्होंने भीम और बिच्छू में से किसी एक का नाम चुनने के लिए कहा था, जहाँ सबसे ज्यादा वोट भीम नाम को मिला है।
पोल में कुल मिलाकर 77,862 मतदान किए गए थे, जिसमें में से 77.1 प्रतिशत लोगों ने भीम नाम के लिए मतदान किया है, जबकि बिच्छू के लिए 22.9 प्रतिशत लोगों ने वोट किया था। इस तरह भीम नाम को फाइनल किया गया है। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि “यह एक नो-कॉन्टेस्ट था और अब यह भीम है।
बता दें कि इन दिनों बहुत सारे खरीददार ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में कंपनी ने इसकी शुरूआत भी कर दी है। अब तक नई स्कॉर्पियो-एन को 1 लाख से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। इस एसयूवी को देश में पाँच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह कई उन्नत आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम तकनीक से लैस है। इस नई एसयूवी की शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Thank you all for the flood of suggestions for the nickname of my new Scorpio-N. I’ve shortlisted two. Here’s the final shoot-out between them. Need your verdict.
— anand mahindra (@anandmahindra) October 8, 2022
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को देश में पेट्रोल और डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.0-लीटर एम-स्टैलियन पेट्रोल इंजन 200 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर एम-हॉक डीजल इंजन 175 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि ऑल-व्हील (4X4) ड्राइव सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा है।
केबिन में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिला है और यह 6-सीटर व 7-सीटर लेआउट में पेश की जाती है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3D सोनी साउंड सिस्टम और 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है, जो एलेक्सा वाइस कमांड को सपोर्ट करता है। इस एसयूवी को सेफ्टी के लिए कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
अपनी नई कारों की बदौलत पिछले महीने महिंद्रा ने 34,262 यूनिट की बिक्री की है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 12,863 यूनिट के मुकाबले 166 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी भविष्य में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि हाल ही में एक्सयूवी400 ईवी का डेब्यू किया गया है, जिसे अलगे साल लॉन्च किया जाएगा।