आनंद महिंद्रा 6 भारतीय क्रिकेटरों को उपहार में देंगे Thar SUVs

thar-gift-to-cricketers

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट सीरीज़ में भारत की जीत के जश्न को मनाने के लिए महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा छह नए खिलाड़ियों को थार एसयूवी गिफ्ट करेंगे

19 जनवरी 2021 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच के कड़े मुकाबले में भारत ने न केवल आस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं (गाबा) पर हरा दिया, बल्कि यह पूरी सीरीज भी 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। भारत के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही, जिसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी।

इस जीत की सराहना करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने घोषणा की है कि वे विजेता टीम के छह डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को अपनी नई महिंद्रा थार एसयूवी को गिफ्ट करेंगे, जिसमें शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, थंगारासू नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, शुभमान गिल और नवदीप सैनी शामिल हैं।

यहाँ दिलचस्प बात यह है कि शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला था, लेकिन चोट के कारण उन्हें जल्दी ही रिटायर होना पड़ा। इस तरह से उनकी शुरुआत आस्ट्रेलिया में हुए मैच में हुई। ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि सभी खिलाड़ी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी यह सीरीज जीतने में कामयाब रहे, जो बधाई के पात्र हैं।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि खिलाड़ियों को दी जा रही यह महिंद्रा थार कंपनी की ओर से नहीं बल्कि आनंद महिंद्रा की ओर से व्यक्तिगत रूप से दी जा रही है। बता दें कि महिंद्रा ने भारत में 2 अक्टूबर 2020 को अपनी नई महिंद्रा थार को लॉन्च किया था और इसकी मजबूत मांग बनी हुई है। मौजूदा वक्त में महिंद्रा थार के चुनिंदा वेरिएंट की वेटिंग लिस्ट 9 महीने तक जा रही है।

महिंद्रा थार दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है, जो कि 150 पीएस की पीक पावर और 320 एनएम (एमटी पर 300 एनएम) का टॉर्क विकसित करती है, जबकि दूसरा 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हैं।

2020 Mahindra thar2

थार के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 4×4 सिस्टम को भी पेश किया गया है और यह एक अत्यंत सुरक्षित वाहन है, जिसने ग्लोबल NCAP में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है। महिंद्रा थार की कीमत 12.10 लाख रूपए से लेकर 14.15 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। खरीदारों के पास हार्डटॉप रूफ, सॉफ्ट-टॉप रूफ और सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल रूफ का विकल्प मौजूद है।