भारत में एम्पीयर मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत 68,999 रूपए

ampere magnus electric-3

एम्पीयर मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने 121 किमी की रेंज देने में सक्षम है और यह 1200 डब्ल्यू मोटर द्वारा संचालित है

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अपने लोकप्रिय एम्पीयर मैग्नस रेंज को नए एम्पीयर मैग्नस ईएक्स के साथ विस्तार दिया है। कंपनी ने देश में एम्पीयर मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 68,999 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बेहतरीन और नए फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रदर्शन व आराम है।

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित एम्पीयर मैग्नस ईएक्स का बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर पर 121 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एम्पीयर इलेक्ट्रिक के सीओओ रॉय कुरियन ने कहा कि खरीददार यात्रा करने के लिए ज्यादा किफायती तरीकों की तलाश कर रहे हैं और रोज-रोज डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों से काफी परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से यात्रियों के पैसे की बचत होगी और इसकी लंबी रेंज खरीददारों को लंबी दूरी की यात्रा की अनुमित देती है। मैग्नस अपने बड़े आरामदायक स्पेस के कारण देश भर में कई ईवी संभावनाओं का पसंदीदा विकल्प रहा है। इसके अलावा अब प्रत्येक स्मार्ट भारतीय खरीददारों को बेहतर स्टाइल, अतिरिक्त पावर और ज्यादा प्रदर्शन प्रदान करने की सुविधा मिलेगी।ampere magnus electric-2एम्पीयर मैग्नस ईएक्स को इनोवेटिव स्लोटेड क्रैडल फ्रेम पर विकसित किया गया है, जो कि बड़े अंडरसीट स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। इसके फ्रेम की स्थिति बैटरी को घर ले जाने और चार्ज करने में भी सक्षम बनाती है, जो कि ऊंची इमारतों में भी ले जाया सकता है। कंपनी के अनुसार मैग्नस ईएक्स को खरीददारों की प्रतिक्रिया के बाद डिजाइन किया गया है और यह एक बड़े बैटरी और सुविधाजनक बूट स्पेस के साथ रोजमर्रा की व्यावहारिक यात्रा के लिए उपयुक्त है।

मैग्नस ईएक्स स्कूटर को घर, कार्यालय, कॉफी शॉप या वॉल चार्ज पॉइंट पर किसी भी 5 एम्पीयर सॉकेट से कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है, जो कि हल्की लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया गया है। मैग्नस ईएक्स शहर में 53 किमी प्रति घंटे तक की ड्राइविंग स्पीड के साथ आता है।ampere magnus electricयह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने 1200 डब्ल्यू मोटर से 10 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मदद करता है। मैग्नस ईएक्स में सुपर सेवर इको मोड और पावर मोड के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो कि जरूरत पड़ने पर लंबी दूरी की रेंज और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करता है।

मैग्नस ईएक्स को एक पावरफुल एलईडी हेडलाइट, 450 मिमी का बड़ा लेगरूम स्पेस मिलता है और इसके साथ तीन साल की वारंटी की पेशकश की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कीलेस एंट्री, व्हीकल पाइंडर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, बैटरी निकालने में आसानी और नए डिजाइन वाली चौड़ी सीट दी गई है। खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मैटेलिक रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और गेलेक्टिक ग्रे के साथ तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध है।