होंडा सिटी और अमेज पर आया धमाकेदार ऑफर, अभी लेकर जाएं घर और पैसा चुकाएँ अगले साल

honda amaze-2

होंडा ने सिटी और अमेज पर कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ साझेदारी में ‘ड्राइव इन 2022, पे इन 2023’ (‘Drive in 2022, Pay in 2023’) योजना की शुरुआत की है

ऑटो कंपनियां त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं की सकारात्मक भावनाओं के बढ़ने के साथ कई छूटों की पेशकश करके इसे और बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में जुड़कर होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने भी अब ‘2022 में ड्राइव, 2023 में भुगतान’ की एक आकर्षक योजना शुरू की है। यह कई ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं द्वारा शुरू की गई अभी खरीदें, बाद में भुगतान योजनाओं के समान है।

होंडा की नई फेस्टिव स्कीम कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (केएमपीएल) के साथ मिलकर लॉन्च की गई है। प्रमुख ऑटो फाइनेंस कंपनियों में से एक कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड लंबे समय से होंडा के साथ काम कर रही है। ये कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी है और कई वर्षों से फाइनेंस में है।

2022 में होंडा की ड्राइव, 2023 में भुगतान योजना होंडा सिटी और होंडा अमेज के सभी वेरिएंट पर लागू है। इन सेडान को खरीदने की योजना बना रहे लोग तीन महीने ईएमआई ना देने का लाभ उठा सकते हैं। 2022 में होंडा की ड्राइव, 2023 में भुगतान योजना तत्काल प्रभाव से लागू है और यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगा। अक्टूबर में इन सेडान को खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को 2023 तक ईएमआई का भुगतान करने की चिंता नहीं करनी होगी। नियमित ईएमआई जनवरी 2023 से शुरू होगी।

honda city hybrid-14आप किसी भी किसी भी अधिकृत होंडा डीलरशिप पर सिटी और अमेज के लिए होंडा के फेस्टिव ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। खरीदार कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड की किसी भी शाखा में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार की ऑन-रोड लागत का 85% तक फाइनेंस किया जाएगा और पहले तीन महीनों (अक्टूबर-दिसंबर 2022) के लिए केवल मामूली लागत वाली ईएमआई लागू होगी।

होंडा सिटी और होंडा अमेज वर्तमान में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल हैं। अगस्त 2022 में टॉप 10 सेडान की सूची में होंडा सिटी 3,488 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर थी। वहीं होंडा अमेज 3,418 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर थी। कंपनी ने भारत में अब तक अमेज की 5 लाख यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है।

New Amaze KV_2x12022 में अपनी ड्राइव, 2023 में भुगतान योजना के साथ, होंडा ने कार के मालिक होने के वित्तीय पहलुओं को आसान बना दिया है। यह नई योजना कंपनी या डीलर द्वारा पहले से दी जा रही किसी भी अन्य योजना और छूट के अतिरिक्त होगी। अक्टूबर 2022 में होंडा अमेज की खरीद पर 8,000 रूपए तक की छूट, होंडा सिटी की खरीद पर 37,896 और सिटी 4th जनरेशन पर 5,000 रूपए तक की छूट दे रही है। होंडा भारत में दो नई एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है, वहीं दूसरी मिडसाइज एसयूवी है, जिसका मुकाबला लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से होगा