
ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से शुरू की गई थी और जल्द ही इसके दूसरे बैच की बुकिंग भी शुरू होगी
ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2021 में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जो कि एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। अब कंपनी ने कहा है कि वह अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी यूनिट को अपने ग्राहकों को भेज दी हैं, जिसकी पूष्टि कंपनी सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने की है।
भविश अग्रवाल ने ट्विट करके कहा है कि दिसंबर में डिलीवरी के लिए निर्धारित सभी एस 1 और एस 1 प्रो ई-स्कूटर को भेज दिय़ा गय़ा है, जबकि कुछ रास्ते में हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरटीओ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण कुछ देरी हो सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ओला ने अपना कोई डीलरशिप नहीं खोला है बल्कि इनकी बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हो रही है।
भाविश अग्रवाल ने आगे लिखा कि खरीददारों के आस-पास के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर अधिकांश आरटीओ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो रही है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हमारी अपेक्षा से अधिक समय लगा, क्योंकि पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया सभी के लिए नई है। उन्होंने इस नई डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए छुट्टियों के दौरान भी साथ काम करने वाले सभी आरटीओ कर्मियो को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अगली खरीद विंडो जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने 15 दिसंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी। हालाँकि यह बहुत देर से थी, क्योंकि इन्हें 15 अगस्त को ही भारत में लॉन्च किया गया था। ज्यादातर स्कूटर बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में किए गए हैं।
इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ई-स्कूटर के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हाइपरचार्जर नेटवर्क स्थापित करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी की योजना अगले साल के अंत तक पूरे भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 4,000 से अधिक ऐसे चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की है, जिसकी घोषणा कंपनी ने अक्टूर 2021 में की थी।वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की 99.000 रूपए और एस1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रूपए (एक्स शोरूम, राज्य सब्सिडी के बिना) रूपए है। ये दोनों ही स्कूटर 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित हैं, जो 5.5 kW की पावर विकसित करने में सक्षम है। हालांकि दोनों स्कूटरों में अलग-अलग बैटरी पैक मिलते हैं। एस1 वर्जन एक बार पूरी तरह से चार्ज होने 121 किमी की रेंज देता है, जबकि एस1 प्रो के साथ एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर का दावा है।