
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 को टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स जैसे कई इक्वीपमेंट इंटरसेप्टर 650 से मिल सकते हैं
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पिछले दो सालों में अपनी 650 ट्विन यानि इंटरसेप्टर 650 (Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Continental GT 650) के साथ भारत में जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। ये दोनों बाइक्स देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल के रूप में उभरे हैं। इन मोटरसाइकिल का दबदबा वैश्विक बाजारों में भी देखा जा सकता है।
अब चेन्नई बेस्ड भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी आने वाले सालों में कई नई मोटरसाइकिलों की एक सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें हाल ही में कंपनी ने थंडरबर्ड 350 की जगह नई मीटिओर 350 (Meteor 350) को भारत में लॉन्च किया है। इस आल न्यू बाइक को नए इंजन, बेहतर फिट और फिनिश के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।
कंपनी आने वाले सालों में नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को लॉन्च करेगी, जो कि नए जे प्लेटफार्म पर विकसित की जाएगी। इसी प्लेटफार्म पर कंपनी ने नई मीटिओर 350 को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने पहले से ही नए क्षेत्रों में प्रवेश करने के अपने इरादों का खुलासा किया है और हमने अलग-अलग प्रकार के मोटरसाइकिल को परीक्षण के दौरान भी देखा है। मुख्य के बीच 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित प्रोडक्शन क्रूज़र है, जबकि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन स्टाइल रोडस्टर भी विकास में दिखाई देता है
आज, हमारे पास एक तस्वीर है जो होमग्रॉन रेट्रो निर्माता से बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लगती है। आश्चर्यजनक रूप से, इसमें इंटरसेप्टर 650 के साथ टेल लैंप असेंबली और आयताकार टर्न सिग्नल सहित कई समानताएं हैं। इसके अलावा बाइक का फुटपेग, रियर फेंडर और रियर सस्पेंशन भी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की तरह दिखाई देता है।
दरअसल इस नई बाइक में कई समनाताएं फ्लैगशिप मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 की तरह दिखाई देती है, इसलिए इसे फिलहाल इंटरसेप्टर 350 कहा जा सकता है। इस बाइक को पावर देने के लिए मीटिओर 350 का नया 349 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-एंड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह यूनिट 20.2 HP की पावर और 27 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
टेस्टिंग मॉडल से हमें यह भी विचार मिलता है कि इसे लंबे हैंडलबार और फुटपेग को इंटसेप्टर 650 की तरह टूरिंग क्षमताओं के साथ विकसित किया जा रहा है। हालांकि कम इंजन क्षमता होने के कारण इसकी कीमत इंटरसेप्टर 650 से कम होगी। हालांकि यह बात भी ध्यान रखने योग्य है कि यह मीटिओर 350 और आगामी क्लासिक 350 से ज्यादा प्रीमियम होगी।