विस्तार से जानें आगामी Royal Enfield Classic 350 की 5 प्रमुख बातें

Royal Enfield Classic 350

भारत में नई जेनरेशन क्लासिक 350 को अप्रैल 2021 के बाद लॉन्च किया जा सकता है और यह अपने इंजन व प्लेटफार्म नई मीटिओर 350 से साझा करेगी

घरेलू बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में हाल ही में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया है, जो कि देश में थंडरबर्ड सीरीज की ले रही है। अब कंपनी प्रत्येक तिमाही एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें 250cc से 750cc सेगमेंट की नई मोटरसाइकिल शामिल है।

खबरों के मुताबिक ये सभी नई मोटरसाइकिल नए इंजन-प्लेटफॉर्म, फीचर्स और डिजिटल फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें सबसे प्रमुख आल न्य़ू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (All-New Royal Enfield Classic 350) भी शामिल होगी। इस बाइक को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हम इस लेख में इस आगामी बाइक की पांच प्रमुख बातों को विस्तार से बताने जा रहे हैः

1.स्टाइल में बदलाव (Styling Change)

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि नई Royal Enfield Classic 350 के साथ मूल क्लासिक-लुक को बरकरार रखा जाएगा, लेकिन इसमें कई ध्यान देने योग्य डिज़ाइन परिवर्तन किए जाएंगे। इसमें नया फ्यूल टैंक और अलॉय, अपग्रेड टेल-लैंप, एग्जॉस्ट सिस्टम और एनालॉग स्पीडोमीटर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। डिज़ाइन-बिट्स में रेट्रो-स्टाइल वाले ब्लिंकर के साथ राउंड हेडलैम्प्स और क्रोम-प्लेटेड रियर व्यू मिरर्स को वर्तमान पीढ़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।

Next-Gen-Royal-Enfield-Classic-350

2.नया जे प्लेटफॉर्म (New J Platform)

नई पीढ़ी की Royal Enfield Classic 350 को नए मॉड्यूलर जे प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर हाल ही में मीटिओर 350 भी विकसित की गई है। नया जे-प्लेटफॉर्म एक नया डबल-क्रेडल फ्रेम है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि नई चेसिस ज्यादा मजबूत, स्टिफ़र और बहुत टिकाऊ है। यह प्लेटफार्म आराम से समझौता किए बिना स्थिरता और कॉर्नरिंग के लिए डिज़ाइन प्रदान करती है।

3.नया 350सीसी इंजन (New 350CC Engine)

नई Royal Enfield Classic 350 अपने इंजन और गियरबॉक्स मीटिओर 350 से शेयर करेगी, जो कि ओएचसी डिजाइन के साथ 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी। यह सिंगल-सिलेंडर इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क देता है। पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से रियर व्हील पर भेजा जाता है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ-साथ ड्यूल डिस्क स्टैंडर्ड के रूप में आएंगे। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर होंगे।

Next-Gen-Royal-Enfield-Classic-350

4.लॉन्च टाइमलाइन (Launch Timeline)

नई मीटिओर 350 को मूल रूप से साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण देरी हुई। इसी तरह नई Royal Enfield Classic 350 की लॉन्च में भी देरी हुई है। अन्य रिपोर्टों की मानें तो नई क्लासिक 350 को अप्रैल 2021 के बाद की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

5.कॉम्पिटेटर (Rival)

भारत में नई Royal Enfield Classic 350 मूलरूप से जावा क्लासिक 300 (Jawa Classic 300), होंडा हाइनेस सीबी350 (Honda CB 350) और बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) के मुकाबले होगी। इसके अलावा Bajaj-Triumph की साझेदारी में आ रही एंट्री-लेवल तकी Classic/क्रूजर मोटरसाइकिल से भी इसका मुकाबला होगा, जबकि टीवीएस ज़ेपेलिन कॉन्सेप्ट पर आधारित एक नई क्रूज़र बाइक भी लॉन्च की जाएगी।