होंडा अगले महीने भारत में लेकर आ रहा है 200cc की नई मोटरसाइकिल

honda CBF 190R patent3

अगले महीने लॉन्च होने जा रही होंडा (Honda) की बाइक Honda 200cc नेक्ड स्ट्रीटफाइटर को CB Hornet 200, X-Blade 200 या CB 200R का नाम दिया जा सकता है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिय़ा (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में भारत में अपनी बाइक होंडा एक्स-ब्लेड (Honda X-Blade) के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया है और अब होंडा की योजना में अब एक 200 सीसी की बाइक है।

हमें मिली खबर के मुताबिक कंपनी एक नेक्ड स्ट्रीटफाइटर को भारत में लॉन्च करेगी, जिसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4 वी (TVS Apache RTR 200 4V) और बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) से होगा। कंपनी इस बाइक को अगले महीनें लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि होंडा ने बहुत समय पहले भारत में CBF190R को पेटेंट कराया था और इसे चाइनीज बाजार में ‘Sundiro’ होंडा के तहत बेचा जाता है। कंपनी की CBF190TR और CBF190X जैसी मोटरसाइकिलों की 190 सीरीज़ अभी कुछ समय के लिए चीन में उपलब्ध हैं।

यह 200 सीसी स्ट्रीटफाइटर बाइक CBF190R पर बेस्ड हो सकती है और इसके डिजाइन व मैकेनिकल इक्वीपमेंट भी इस बाइक से लिए जा सकते हैं। चीन में, CBF190R बाइक 184 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करती है और 16.86 PS की मैक्सिमम पावर और 16.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इस बाइक का पावर आउटपुट बहुत कम है।

honda CBF 190R patent2

होंडा की इस बाइक की कीमत आगामी हीरो Xtreme 200R BSVI के मुकाबले काफी आक्रामक हो सकती है चुकीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V जैसी 160 सीसी बाइक का आउटपुट बहुत अच्छा है इसलिए पावरट्रेन को बेतहर बनाने के लिए PGM-Fi तकनीक और HET का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

होंडा 200 सीसी मोटरसाइकिल का डिज़ाइन संभवतः हॉर्नेट का एक डेवलपमेंट एडिशन होगा, लेकिन इसमें बेहतर बॉडी पैनल, हेडलैम्प, फंकी ग्राफिक्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बड़ा फ्यूल टैंक पैनल होगा। होंडा CBF190R को चीन में डाउन फ्रंट फोर्क सिस्टम के साथ बेचा जाता है और प्रोडक्डशन लागत में कमी करने के लिए इस बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क लगाए जा सकते हैं।

honda CBF 190R patent1

हालांकि अभी बीएस6 Honda CB Hornet 160R की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन आने वाली 200 cc मोटरसाइकिल को CB Hornet 200, CB 200R या X-Blade 200 का नाम दिया जा सकता है। बाइक के अन्य अपेक्षित विशेषताओं में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम और दोनों हेड पर डिस्क ब्रेक है।

कंपनी CB Hornet 200 या X-Blade 200 की कीमत अपने कॉम्पेटिटर की तुलना में कम कर सकती है और यही बात आगामी बाइक की सफलता का निर्णायक कारक भी हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने बाइक के सभी विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लॉन्च के वक्त कर सकती है।