ऑल-न्यू BMW X5 M Competition भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़

BMW X5 M Competition

बीएमडब्लू एक्स5 एम कॉम्पिटेशन में 4.4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 600 एचपी की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है

बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) ने घरेलू बाजार में अपनी नई कार बीएमडब्लू एक्स5 एम कॉम्पिटेशन (BMW X5 M Competition) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत कीमत 1.94 करोड़ (शोरूम) रूपए है। इस स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) को कंप्लीट्ली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) रूट के जरिए देश में लाया गया है, जो कि देश में मौजूद सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है।

बीएमडब्लू एक्स5 एम कॉम्पिटेशन को कोई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, जबकि इंटीरियर के लिए भी अलग अगल कलर ऑप्शन चुने जा सकते हैं। एक्सटेरियर में बड़े फ्रंट बम्पर एयर इनटेक ओपनिंग, रूफ और लोअर टेलगेट स्पॉइलर देखे जा सकते हैं। फ्रंट में एक्सक्लूसिव 21-इंच के एम लाइट अलॉय व्हील्स और रियर में स्टार-स्पोक स्टाइल वाला 22 इंच का व्हील दिया गया है।

केबिन में एम कंट्रोल के साथ बीस्पोक एम ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि एम लैदर स्टीयरिंग व्हील, इंटीग्रेटेड हेड रेस्ट, आसान लोडिंग और अनलोडिंग के लिए हैंड्स-फ्री कम्फर्ट एक्सेस, 12.3 इंच का डिस्प्ले डिटचस्क्रीन, iDrive टच कंट्रोलर, नेविगेशन सिस्टम के साथ बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, वर्चुअल असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग और हरमन कर्डन सराउंड साउंड, पैनोरमा ग्लास रूफ और रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज का हिस्सा है।

BMW X5 M Competition

लॉन्च के मौके पर बोलते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाव ने कहा कि ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 अपने खरीददारों की अपेक्षाओं को न केवल पूरा करता है, बल्कि इसकी गतिशीलता और पावर कगो भी अभिव्यक्त करता है। हमें इस कार को लॉन्च करते हुए काफी खुशी मिल रही है और उम्मीद है कि यह खरीददारों को पसंद आएगा।

बीएमडब्लू एक्स 5 एम कॉम्पिटेशन में 4.4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 600 एचपी की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सकती है।

BMW X5 M Competition

अगर खरीददार इस कार को 31 दिसंबर, 2020 से पहले ऑनलाइन बुक करते हैं, तो उन्हें बीएमडब्ल्यू एक्सिलेंस क्लब का भी विशेष आतिथ्य अनुभव मिलेगा। इसके तहत खरीदार चार मुख्य सीरीज जैसे- बेस्पोक ट्रैवल, द हाई लाइफ, ग्रैंडस्टैंड और बीएमडब्ल्यू प्रीविलेज में विशेषता वाले बीएमडब्ल्यू एक्सिलेंस क्लब की सदस्यता भी हासिल कर सकेंगे।