भारत में आल न्यू 2020 Hyundai i20 हुई लॉन्च, कीमत 6.79 लाख

All-New 2020 Hyundai i20

नई हुंडई आई20 को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कई बाहरी और आंतरिक अपडेट मिले हैं

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने भारत में अपनी प्रमुख प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 (2020 Hyundai i20) के नए जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 6.79 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट तक 11.17 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई ने अपनी इस हैचबैक को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया है।

खरीददारों के लिए नई Hyundai i20 को मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट के तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसे 13 ट्रिम लेवल में खरीदा जा सकता है। नई i20 की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1750 मिमी और ऊँचाई 1,450 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी और बूटस्पेस 351 लीटर का है।

नई Hyundai i20 को प्रमपख रूप से हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ एक अपग्रेड फ्रंट फेसिया मिला है, जबकि एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स के लिए रेस्टीयर एयर इनटेक और स्पोर्टियर हाउसिंग के साथ नए डिजाइन वाले बम्पर भी पैकेज का हिस्सा है। कार के अन्य हाइलाइट्स में ज्यादा आक्रामक क्रीज हैं।

नई Hyundai i20 को नए अलॉय व्हील का एक सेट, एलईडी टेल लैंप और बम्पर आदि को फिर से डिज़ाइन किया गया है। केबिन को नए डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि के साथ अच्छी तरह से अपडेट किया गया है।

इसके अलावा सनरूफ, माउंटेड कंट्रोल्स, नई सीट्स और अपहोल्स्ट्री के साथ नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी वाले मटेरियल का इस्तेमाल, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही ब्लू-लाइट कनेक्टिविटी आदि ङी पैकेज का हिस्सा है।

कंपनी ने कार को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के तीन पावरट्रेन के साथ किया है, जिसमें 1.2-लीटर इनलाइन चार-पॉट पेट्रोल मोटर 84 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे स्टैंडर्ड के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। यह सीवीटी ऑटोमेटिक यूनिट के रूप में उपलब्ध है।

Model Price
1. 1.2 Magna Petrol 6.79 Lakh
2. 1.2 Sportz Petrol Rs. 7.59 Lakh
3. 1.2 Asta Petrol Rs. 8.69 Lakh
4. 1.2 Asta (O) Petrol Rs. 9.19 Lakh
5. 1.2 IVT Sportz Petrol Rs. 8.59 Lakh
6. 1.2 IVT Asta Rs. 9.69 Lakh
7. 1.0 Turbo iMT Sportz Petrol Rs. 8.79 Lakh
8. 1.0 Turbo iMT Asta Petrol Rs. 9.89 Lakh
9. 1.0 Turbo DCT Asta Petrol Rs. 10.66 Lakh
10. 1.0 Turbo iMT Asta (O) Petrol Rs. 11.17 Lakh
11. 1.5 6MT Magna Diesel Rs. 8.19 Lakh
12. 1.5 6MT Sportz Diesel Rs. 8.99 Lakh
13. 1.5 6MT Asta(O) Diesel Rs. 10.59 Lakh

इसी तरह 1.0-लीटर, टर्बो गैसोलीन मोटर 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में सेगमेंट फर्स्ट छह-स्पीड iMT (इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और विकल्प के रूप में सात-स्पीड दोहरी क्लच ऑटो के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर, टर्बो इनलाइन डीजल 100 पीएस और 240 एनएम के लिए रेट किया गया है।

कंपनी ने पेट्रोल iMT के साथ 20 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है, जबकि DCT को 20.28 किमी प्रति लीटर, 1.2-लीटर फाइव-स्पीड MT के साथ 21 किमी प्रति लीटर, 1.2-लीटर CVT के साथ 19.65 किमी प्रति लीटर और 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड MT के साथ 25 किमी प्रति लीटर का दावा है। नई i20 पांच साल की वारंटी और तीन साल के आरएसए के साथ तीन साल की ब्लू लिंक फ्री सर्विस के साथ आती है।