भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक Volvo XC40 Recharge 2021 में होगी लॉन्च

Volvo XC40 Recharge

वोल्वो XC40 रिचार्ज कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XC40 का ऑल इलेक्ट्रिक एडिशन है और कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे भारत में साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा

वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) ने पुष्टि की है कि कंपनी साल 2021 में भारत में अपनी नई ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को लॉन्च करेगी। यह एसय़ूवी कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV XC40 का इलेक्ट्रिक एडिशन है, और पिछले महीने ही कंपनी ने अपने बेल्जियम के प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है।

बता दें कि पिछले साल इस स्वीडिश कार निर्माता कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले 3 सालों में भारत में 4 नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी, जिसमें इस बात की पूष्टि हो चुकी है कि वोल्वो XC40 रिचार्ज उनमें से एक होगी। इसके अलावा भारत में मार्च में वोल्वो S60 सेडान के प्लग-इन हाइब्रिड एडिशन को भी पेश किया जा सकता है।

वोल्वो XC40 रीचार्ज डुअल-मोटर पॉवरट्रेन के साथ आता है जिसमें प्रत्येक एक्सल पर 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर होती है जो 408 bhp की पावर उत्पन करती है। इलेक्ट्रिक मोटर्स 78 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती हैं जो 400 किमी तक की अनुमानित रेंज प्रदान करती है।

इस कार की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है और 4.7 सेकंड में 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इस एसयूवी के साथ 11 kW चार्जर भी आता है, जो कि 150 kW DC फास्ट चार्जर के साथ जल्दी चार्ज किया जा सकता है। वोल्वो का कहना है कि फास्ट चार्जिंग सिस्टम से सिर्फ केवल 40 मिनट में बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

रेग्यूलर एडिशन की तरह की तरह वोल्वो XC40 रिचार्ज भी कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इंटरनल इमिशन और बैटरी चालित वाहनों दोनों को कम कर सकता है। डिजाइन के मामले में भी यह एसयूवी XC40 की तरह दिखता है। हालांकि कुछ एलिमेंट ऐसे हैं, जो एक दूसरे को अलग करते हैं।

वोल्वो XC40 रिचार्ज में व्हाइट-फिनिश ग्रिल अपफ्रंट शामिल है जिसमें वॉल्वो बैज है और इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। टेस्ला कारों की तरह, XC40 रिचार्ज को भी फ्रंट में फ्रंक मिलता है जो कि 31 लीटर की छोटी स्टोरेज स्पेस भी प्रदान करती है।वोल्वो इंडिया ने 2019 में XC90 के रूप में देश में अपना पहला प्लग-इन हाइब्रिड लॉन्च किया था और कंपनी भारत में XC90 प्लग-इन हाइब्रिड को भी असेंबल करती है। इसलिए, यह संभावना है कि जब XC40 रिचार्ज को भारत में लाया जाएगा, तो इसे स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी।