भारत में आल इलेक्ट्रिक फोर्ड मस्टैंग Mach E होगी लॉन्च

Ford MachE

फोर्ड ने भारत में अपने परिचालन को बंद करने की घोषणा की है, लेकिन कंपनी सीबीयू आयात के माध्यम से प्रीमियम मॉडलों की बिक्री जारी रखेगी

अमेरिकी दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने भारत में तत्काल प्रभाव से अपने संचालन को बंद करने की घोषणा की है और इसके साथ ही यहाँ एंडेवर, इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर का उत्पादन बंद हो गया है। कंपनी ने भारत में इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस घोषणा के साथ यह भी रद्द हो गई है। कंपनी ने भारत छोड़ने का कारण कम बिक्री व लगातार हो रहा घाटा बताया है।

हालांकि फोर्ड ने यह भी कहा है कि वह भारतीय बाजार में अपने वाहनों की बिक्री जारी रखेगी, लेकिन ये सभी उत्पाद प्रीमियम रेंज में होंगे और ब्रांड अपने परिचालन को केवल सीबीयू आयात तक सीमित रखेगा। कंपनी ने हाइब्रिड और आल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर 30 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश की योजना बनाई है, जिसके तहत अब देश में मस्टैंग Mach E को पेश करने की अपनी योजना का खुलासा किया है।

फोर्ड इंडिया के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ​​ने कहा कि हमारा इरादा उन उत्पादों को लाने का है, जो अलग होने जा रहे हैं। हम अपनी मस्टैंग फैमिली पर काफी विश्वास करते हैं। इसलिए कंपनी अब भारत में स्थायी, लाभदायक व्यवसाय को सुनिश्चित करने के लिए मस्टैंग Mach E को लॉन्च करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कंपनी अब केवल प्रीमियम और आयात वाले वाहनों को पेश करेगी और उसका बिक्री नेटवर्क केवल बड़े शहरों तक सीमित होगा।Ford MachE-3यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि साल 2015 में फोर्ड ने F1 ट्रैक (बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट) पर मस्टैंग को लॉन्च किया था, जिसे खरीददारों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने भारत में एक साल के अंदर मस्टैंग की लगभग 100-150 यूनिट की बिक्री की थी। मेहरोत्रा ​​ने कहा कि प्रीमियम, उच्च गुणवत्ता वाले ब्लू ओवल कारों की मांग दुनिया भर में है। इसलिए अब हम भारत में इस सेगमेंट में फोकस करेंगे।

बता दें कि फोर्ड मस्टैंग Mach E ने 2019 में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसका इलेक्ट्रिक मोटर रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 270 एचपी की पावर और ऑल-व्हील ड्राइव मस्टैंग 487 एचपी की पावर का उत्पादन करता है। कार को 68kWh और 88kWh के साथ दो बैटरी पैक में पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 370 किमी की रेंज और दूसरा 491 किमी का रेंज देने में सक्षम है।Ford MachE-2हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि Mach E के किस वर्जन को भारत में लाया जा सकता है, लेकिन इतना तो तय है कि फोर्ड भारतीय बाजार के लिए मस्टैंग फैमिली के साथ-साथ अन्य प्रीमियम मॉडलों पर भी नजर गड़ाए हुए है, जिसमें एफ-150 लाइटनिंग भी शामिल है। उत्तरी अमेरिकी बाजार में लोकप्रिय एफ-150 पिक-अप का इलेक्ट्रिक वर्जन है और ब्रांड ने 2030 तक रियर और ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल के लिए दो नए ईवी प्लेटफॉर्म के विकास की योजना का खुलासा भी किया है।