घर के बाहर खड़ी नई Hyundai Creta और Kia Seltos के सभी पहिये चोरी

kia seltos and creta wheels stolen2

एक नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और एक किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के चारों पहिये हाल ही में गायब हो गए हैं। ये कारें रात में कार मालिक के घर के बाहर पार्क की गई थीं

तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और वित्तीय समस्याओं ने देश के कई हिस्सों में चोरी और छीनने के मामले को जन्म दिया है। इस दौरान कार की चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि आई है और कार चोर काफी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में इसी तरह के एक मामले का प्रत्य़क्ष प्रमाण देखा गया है।

दरअसल चोरों ने एक नई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और न्यू हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के चारों चक्के उड़ा दिए जिसकी कुछ तस्वीरें हमारे पास आई हैं। घटना राजधानी दिल्ली की है और ये कारें रात में एक साथ पार्क की गई थी। घटना रात में हुई और जब सुबह कार के मालिक की निगाह पड़ी तो उनके होश उड़ गए।

दोनों एसयूवी को चारों ओर से ईंटें लगाकर उठाया गया था और पहियों को निकाल लिए गए थे। तस्वीरों से लगता है कि दोनों एसयूवी टॉप ट्रिम मॉडल के हैं और 17 इंच के व्हील के साथ थे। इसके अलावा ये दोनों एसयूवी काफी नए हैं और इनमें एक ही सीरीज की नम्बर प्लेट है।

kia seltos and creta wheels stolen1

जानकारी के मुताबिक क्रेटा के मालिक राज कुमार गुप्ता हैं और किआ सेल्टोस के मालिक पंकज गर्ग हैं। यह घटना राजधानी में असुरक्षित पार्किंग के खतरों को भी दर्शाता है। यहां यह बताने की आवश्यकता है कि दिल्ली जैसे कंजस्टेड सिटी में कई कार मालिकों के पास सड़क पर पार्क करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

हालांकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे पहियों की चोरी की घटनाओं को कम किया जा सकता है, जिसमें कार में सेंसर के साथ अलार्म जोड़ना है। इन दिनों ज्यादातर कारें फैक्ट्री फिटेड अलार्म के साथ आती हैं जो किसी भी तरह की छेड़छाड़ के बाद ही सक्रिय हो जाती हैं।

kia seltos and creta wheels stolen3

अगर रिम्स में यह विशेष सेंसर अलार्म लगा है तो यह आपको व्हील निकालने से पहले सचेत कर देगा। दूसरा तरीका ये है कि आप कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां ज्यादा लाइट हो, जब लाइट रहेगी तो खुद इस प्रकार की चोरी करने चोर डरेगा।

इसके अलावा चोरों से बचने के लिए व्हील को 45 डिग्री के कोण पर मोड़कर रखा जा सकता है, क्योंकि इस परिस्थिती में कार के नीचे जैक लगाना मुश्किल होगा। अंत में पहियों को सुरक्षित करने का एक और तरीका यह भी है कि ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले व्हील लॉक के एक सेट का इस्तेमाल करें।