
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए जेनरेशन का 2023 में वैश्विक डेब्यू होने की उम्मीद है और यह भारत में अगले साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है
साल 2023 में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे बड़े कार निर्माता अपने एंट्री-लेवल पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए नई कारों को लाएंगे। खबरों की मानें तो सुजुकी द्वारा 2023 के शुरुआती हिस्सों में स्विफ्ट के नए जेनरेशन की वैश्विक शुरुआत की जाएगी। यह कॉम्पैक्ट हैचबैक भारत में सफल है और इसलिए इसे भी साल के अंत या नए साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
नई स्विफ्ट को पहले ही यूरोप में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसलिए यह संभवतः यूरोप और भारत में प्रवेश करने से पहले जापान में अपना वैश्विक प्रीमियर करेगी। कंपनी ने एक्सटीरियर डिजाइन के लिए विकासवादी दृष्टिकोण अपनाया है और इंटीरियर में बहुत से बेहतर सुविधाओं की सूची के साथ-साथ कई बदलाव होंगे।
उम्मीद है कि नई स्विफ्ट अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन भारत में यह मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है। स्विफ्ट भारत में हुंडई ग्रैंड i10 निओस की सीधी प्रतिद्वंदी है और इसे 2023 की पहली छमाही में मामूली फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है।

इसके डिज़ाइन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले मामूली अपडेट होंगे और इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा। वहीं सिट्रोएन ने अगले साल भारत के लिए अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को लाने की पुष्टि की है। संभवतः यह C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक पर आधारित हो सकती है और इसमें e-CMP आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालाँकि हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो ईवी के मुकाबले इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी या नहीं यह अभी अज्ञात है। टाटा मोटर्स वर्तमान में यात्री इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बड़े अंतर से आगे है और टियागो ईवी सफल रही है। इस कार को एक ही दिन में 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है।
उम्मीद है कि टाटा ईवी स्पेस में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए टियागो ईवी के ऊपर एक नए मॉडल को लॉन्च करेगा, जिसमें पंच ईवी और अल्ट्रोज़ ईवी संभावित दावेदार हैं। इन्हें अगले दो सालों के भीतर लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी इन्हें मिलने वाले पावरट्रेन व रेंज की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन निकट भविष्य में इसके सामने आने की संभावना है।