रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन के पहले मालिक बने फिलिपोसे जी न्युमोटिल

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन को कंपनी की स्थापना के 120 साल पूरे होने के जश्न के रूप में पेश किया गया था और इसकी भारत में केवल 120 यूनिट उपलब्ध हैं

दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2021 में अपनी स्थापना के 120 साल पूरे किए हैं। कंपनी ने इस असवर को खास बनाने के लिए अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन्स यानि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 120वीं एनवर्सरी एडिशन को पेश किया था, जो कि लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है।

रॉयल एनफील्ड ने अब अपनी 650 ट्विन्स 120वीं एनवर्सरी एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है और भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल फिलिपोसे जी न्युमोटिल और ओलंपियन गगन नारंग इसके पहले मालिक बन गए हैं। कंपनी ने इस डिलीवरी की शुरूआत पिछले सप्ताह शुरु की है। फिलिपोसे और गगन नारंग इस बाइक को बुक करने वाले पहले लोगों में से एक थे।

फिलिपोसे जी न्युमोटिल ने 16 मार्च को गोवा में भारतीय नौसेना म्यूजियम में एक विशेष समारोह में इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल की डिलीवरी प्राप्त की थी, जिस पर ‘001’ का विशिष्ट क्रमांक अंकित है। वहीं ओलंपियन गगन नारंग को 21 मार्च को हैदराबाद में इंटरसेप्टर 650 की डिलीवरी दी गई थी। इसके अलावा मलयालम फिल्म अभिनेता और निर्देशक ध्यान श्रीनिवासन ने पिछले सप्ताह कोच्चि में एक शोरूम में इंटरसेप्टर 650 की डिलीवरी ली है।royal enfield 650 twins 120th annoversary editionयह विशेष एडिशन भारतीय खरीददारों के लिए केवल 120 यूनिट तक ही उपलब्ध है, जिसमें 60 यूनिट कॉन्टिनेंटल के लिए है और 60 यूनिट इंटरसेप्टर के लिए निर्धारित की गई है। इसके अलावा इसकी 480 यूनिट यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों के लिए आवंटित की गई है।

बता दें कि विशेष रूप से डिजाइन किए गए इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 120वीं एनवर्सरी एडिशन को EICMA 2021 में पेश किया गया था और फिर पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत में इसकी बिक्री की शुरूआत ऑनलाइन हुई थी। इन विशेष मोटरसाइकिलों को यूके और भारत में रॉयल एनफील्ड की विशेष टीम द्वारा डिजाइन किया गया है।Royal-Enfield-Interceptor-650-120-year-edition-img2ये लिमिटेड एडिशन बाइक्स उन एलिमेंट को दर्शाती हैं, जो कंपनी और इसकी विरासत के लिए अद्वितीय हैं। ये दोनों मोटरसाइकिलें एक अद्वितीय ब्लैक-क्रोम कलर स्कीम के साथ आती हैं, जिसके इंजन, साइलेंसर और अन्य पार्ट को भी ब्लैक-आउट किया गया है। मोटरसाइकिल के प्यूल टैंक पर हाथ से तैयार की गई अद्वितीय डाई-कास्ट बैज मिलती है, जो 120वीं एनिवर्सरी एडिशन को प्रतिबिंबित करती हैं।

मोटरसाइकिलों में फ्लाईस्क्रीन्स, इंजन गार्ड्स, हील गार्ड्स, टूरिंग और बार एंड मिरर्स जैसे कई एक्सेसरीज़ हैं, जो ओवरआल डिज़ाइन को पूरा करने ब्लैक कलर की पोशाक पहनती हैं। हालांकि इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं है और इस तरह ये 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन (47 पीएस/52 एनएम) द्वारा संचालित हैं। इंजन को स्लिपर/असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।