टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स डार्क एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.04 लाख रूपए

nexon ev max dark-2

पहले डार्क एडिशन केवल नेक्सन EV प्राइम के साथ उपलब्ध था, लेकिन अब इसे नेक्सन EV मैक्स के साथ नए 10.25 इंच की टचस्क्रीन के साथ पेश किया गया है

टाटा मोटर्स ने डार्क रेंज के विस्तार के हिस्से के रूप में आज भारत में नेक्सन EV मैक्स डार्क एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसे पहले से ही नेक्सन EV प्राइम के साथ बेचा जाता है। टाटा नेक्सन EV मैक्स डार्क एडिशन की कीमत XZ+ LUX के लिए 19.04 लाख रूपए और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर के साथ XZ+ LUX वैरिएंट की कीमत 19.54 लाख रूपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।

यह नेक्सन रेंज के भीतर पहला मॉडल बन गया है जिसमें हाई-रेज एचडी डिस्प्ले के साथ हर्मन से लिया गया 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यह वायरलेस एप्पल कारप्ले  और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। नए UI के साथ इंफोटेनमेंट यूनिट को कुछ समय पहले ही हैरियर और सफारी में पेश किया गया था।

अन्य हाइलाइट्स में रिवर्स पार्किंग एचडी कैमरा, छह क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस असिस्टेंस, अंग्रेजी में 180 से अधिक वॉयस कमांड, हिंदी, बंगाली तमिल, तेलुगु और मराठी और तेज नोट्स और विस्तारित बास प्रदर्शन के साथ बेहतर ऑडियो प्रदर्शन शामिल हैं। स्टैण्डर्ड नेक्सन EV मैक्स की तुलना में इसमें अंदर और बाहर कई संशोधन मिलते हैं।

nexon ev max dark

इसमें मिडनाइट ब्लैक बॉडी कलर, ग्रे फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन, ट्राई-एरो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ट्राई-एरो सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स, फेंडर पर #DARK मैस्कॉट, शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल शामिल हैं। केबिन ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब के साथ डार्क थीम के साथ आता है। वहीं सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ चमकदार पियानो ब्लैक डैशबोर्ड, लैदर डोर ट्रिम्स, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और EV ब्लू हाइलाइट स्टिच, EV ब्लू स्टिच के साथ चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं।

नए लॉन्च के बारे में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हेड, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी, विवेक श्रीवत्स, ने कहा, “नेक्सन ईवी भारत की #1 ईवी है और बहुत कम समय में इसे 50,000 से अधिक ग्राहकों द्वारा पसंद और भरोसा किया गया है। जो इसे भारत के EV विकास का ध्वजवाहक बनाता है। दूसरी ओर #DARK रेंज ने ग्राहकों की एक लोकप्रिय पसंद बनकर खुद के लिए भी एक पहचान बनाई है। #DARK की सफलता और Nexon EV MAX की लोकप्रियता के साथ, हमने महसूस किया कि दोनों की शादी करने और अपने ग्राहकों के लिए #DARK को MAX में ले जाने वाला नया अवतार पेश करने का यह सही समय है।

nexon ev max dark-3

उपकरणों की सूची में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएमएस, रियर वाइपर वॉशर और डिफॉगर और सात इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।